संबंधित खबरें
हॉकी के बाद बिहार को इस बड़े स्पोर्ट्स इवेंट की मिली मेजबानी, खेल मंत्री मांडविया ने दी जानकारी
Bihar Hooch tragedy : बेगूसराय में जहरीली शराब का कहर, दो लोगों की मौत; 2 अन्य बीमार
Bihar Politics: आरा सांसद को नहीं पसंद आया रेलवे का गिफ्ट, सोना-चांदी मिला तो सुना दी खरी-खरी
खाना बनाने के दौरान लगी भीषण आग, सिलेंडर फटने से 9 लोग घायल, 3 हायर सेंटर रेफर
Muzaffarpur Murder: दिनदहाड़े हुई युवक की हत्या! दहला गया इलाका, जानें मामला
Bihar Teacher Transfer: शिक्षकों के लिए आई खुशखबरी! चाह अनुसार कर सकते हैं ट्रांसफर अप्लाई
India News Bihar (इंडिया न्यूज), Bihar Politics: बिहार की राजनीति में बाबा सिद्दीकी की मौत को लेकर हलचल तेज हो गई है। बता दें कि, इस मामले पर RJD के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “BJP तो मौत पर भी राजनीति करती है, जबकि हम दिल से श्रद्धांजलि देते हैं और राजनीति नहीं करते।”
Baba Siddiqui Murder: कांग्रेस सांसद तारिक अनवर की आई प्रतिक्रिया, बोले- ‘अंडरवर्ल्ड के हाथ में…’
मृत्युंजय तिवारी ने महाराष्ट्र में कानून व्यवस्था की स्थिति पर सवाल उठाते हुए कहा कि महाराष्ट्र में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। साथ ही, उन्होंने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र में चल रही ‘डबल इंजन’ सरकार का यह नतीजा है कि दिनदहाड़े बाबा सिद्दीकी पर हमला हुआ और उनकी मौत हो गई। तिवारी ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया और साथ ही BJP पर तीखा प्रहार किया। इसके अलावा, तिवारी ने महाराष्ट्र की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि अगर महाराष्ट्र में कानून व्यवस्था मजबूत होती, तो बाबा सिद्दीकी की इस तरह से हत्या न होती।
इसके साथ ही, तिवारी ने BJP के नेता गिरिराज सिंह पर भी निशाना साधते हुए कहा कि वह ‘हिंदी स्वाभिमान यात्रा’ निकाल रहे हैं, लेकिन जनता के उद्धार के लिए कुछ नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने कहा, “एक तरफ हमारे नेता तेजस्वी यादव हैं, जो रोजगार, गरीबों की सहायता, दवाई, महंगाई और शिक्षा के मुद्दों पर अमल रहे हैं, जबकि दूसरी तरफ ये लोग सिर्फ हिंदी-मुस्लिम के मुद्दों पर यात्राएं करते हैं।” इतना ही नहीं, RJD प्रवक्ता ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की चुप्पी पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा, “इतनी बड़ी घटना के बाद भी नीतीश कुमार की चुप्पी समझ से परे है।” यह बयान बिहार की राजनीतिक गलियारों में हलचल पैदा कर रहा है, जहां बाबा सिद्दीकी की मौत पर बयानबाजी का दौर जारी है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.