होम / बिहार / Bihar Politics: खुद को अगला CM बताया तेजप्रताप यादव ने! हलचल के बीच आया BJP का रिएक्शन

Bihar Politics: खुद को अगला CM बताया तेजप्रताप यादव ने! हलचल के बीच आया BJP का रिएक्शन

BY: Anjali Singh • LAST UPDATED : January 18, 2025, 12:24 pm IST
ADVERTISEMENT
Bihar Politics: खुद को अगला CM बताया तेजप्रताप यादव ने! हलचल के बीच आया BJP का रिएक्शन

Tej Pratap Yadav declared himself the next CM

India News (इंडिया न्यूज), Bihar Politics:  राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक से पहले पार्टी नेता तेजप्रताप यादव की सोशल मीडिया पोस्ट ने बिहार की सियासत में भूचाल ला दिया है। जानकारी के मुताबिक, तेजप्रताप ने एक वीडियो पोस्ट करते हुए खुद को अगला मुख्यमंत्री बताया और कहा कि “सरकार गिराने जा रहे हैं।” इस पोस्ट ने राजनीतिक हलकों में कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

Rinku Singh से कितनी गरीब हैं सपा सांसद प्रिया सरोज? सगाई रूमर्स के बीच सामने आई नेटवर्थ, फटी रह जाएंगी आखें

BJP ने साधा निशाना

ऐसे में, तेजप्रताप यादव की पोस्ट पर बीजेपी ने तीखा हमला बोला। पार्टी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में मुख्यमंत्री और अध्यक्ष पर फैसला होना है, लेकिन तेजप्रताप यादव पहले ही खुद को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बता रहे हैं। इस दौरान उन्होंने यह कहा, “यह तेजप्रताप का दुख है कि वह बड़े बेटे होने के बावजूद पार्टी में हाशिए पर हैं।” बताया गया है कि, बीजेपी प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने अपने बयान में कहा कि लालू यादव ने अपने बड़े बेटे तेजप्रताप को हमेशा नजरअंदाज किया और छोटे बेटे तेजस्वी यादव को पार्टी का उत्तराधिकारी बनाने की तैयारी में हैं।

RJD ने दी सफाई

ऐसे में, RJD विधायक मुकेश रोशन ने तेजप्रताप के बयान पर सफाई देते हुए कहा, “तेजप्रताप पार्टी के मजबूत स्तंभ हैं और पार्टी की मजबूती के लिए काम कर रहे हैं। इस तरह की बातें सिर्फ अफवाह हैं।” देखा जाए तो, तेजस्वी यादव को महागठबंधन का सीएम चेहरा माना जा रहा है, लेकिन तेजप्रताप यादव के इस बयान ने पार्टी के अंदर नेतृत्व को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। तेजप्रताप की यह पोस्ट आरजेडी के लिए नई चुनौती साबित हो सकती है। देखना यह होगा कि RJD की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में इस विवाद का क्या समाधान निकलता है।

हिमाचल वालों के लिए खुशखबरी, राशन डिपो में फरवरी से मिलेगा ये चीज, CM ऑफिस पहुंची फाइल

Tags:

Bihar politics

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT