होम / Bihar Politics: CM नीतीश कुमार को फिर घेरा तेजस्वी यादव ने- 'बिहार में 100 से ऊपर मौत के…'

Bihar Politics: CM नीतीश कुमार को फिर घेरा तेजस्वी यादव ने- 'बिहार में 100 से ऊपर मौत के…'

Anjali Singh • LAST UPDATED : October 18, 2024, 4:27 pm IST
ADVERTISEMENT
Bihar Politics: CM नीतीश कुमार को फिर घेरा तेजस्वी यादव ने- 'बिहार में 100 से ऊपर  मौत के…'

Bihar politics

India News Bihar (इंडिया न्यूज), Bihar Politics: बिहार में जहरीली शराब से हो रही मौतों को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आड़े हाथों लिया है। तेजस्वी यादव ने कहा, “बिहार में 100 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं, लेकिन सीएम नीतीश कुमार के चेहरे पर कोई शिकन नहीं है।” उन्होंने आगे कहा कि नीतीश कुमार पटना में ताहके लगा रहे हैं, जबकि राज्य में जहरीली शराब का कहर जारी है।

Bihar News: चुनावी राज्यों में उड़ रही है लॉ एंड आर्डर की धज्जियां! महाराराष्ट्र के बाद अब बिहार में आया एक बड़ा मामला

जानें डिटेल में

तेजस्वी यादव ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए शराबबंदी पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा, “शराबबंदी का पालन क्यों नहीं हो पा रहा? पुलिस क्या कर रही है? कहीं ऐसा तो नहीं कि पुलिस ही शराब तस्करों और माफियाओं से मिली हुई है?” इसके अलावा, उन्होंने कहा कि जब इतने लोगों की मौत हो चुकी है, तो सीएम नीतीश कुमार अब भी अपनी धुन में क्यों हैं? तेजस्वी ने आरोप लगाया कि नीतीश सरकार पूरी तरह भ्रष्ट हो चुकी है और यह सरकार बिहार को गर्त में ले जा रही है। बता दें कि, बिहार में जहरीली शराब से हो रही मौतों के बाद राजनीतिक माहौल गरमा गया है। साथ ही, कई जिलों में लगातार मौतें हो रही हैं, और पुलिस की छापेमारी जारी है।

नीतीश सरकार को बताया भ्रष्ट

तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार सिर्फ बातें कर रही है, लेकिन जमीनी स्तर पर कुछ नहीं हो रहा। आगे, उन्होंने कहा कि शराबबंदी के बावजूद तस्कर बेखौफ होकर काम कर रहे हैं, और पुलिस उन पर काबू पाने में नाकाम रही है। इस बीच, पुलिस सभी जिलों में सक्रिय हो गई है और जगह-जगह छापेमारी की जा रही है, लेकिन तेजस्वी यादव ने इसे नाकाफी बताते हुए सीएम नीतीश कुमार की आलोचना की।

Hindu Swabhiman Yatra: भागलपुर पहुंचे गिरिराज सिंह, खुलकर की बात अपनी यात्रा पर, पढ़ें यहां

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT