India News (इंडिया न्यूज), Bihar Politics: बिहार में सोमवार को होने वाले फ्लोर टेस्ट में खेला होने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि एनडीए समर्थक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार का दावा है कि उसके पास बहुमत से अधिक विधायकों का समर्थन प्राप्त है। लेकिन विपक्षा का अपना दावा है कि विधानसभा में फ्लोर टेस्ट के दौरान खेला होगा!
गौरतलब है कि सोमवार को नए सीएम के तौर पर नीतीश कुमार बिहार विधानसभा में विधायकों की संख्या का समर्थन पेश करेंगे। इससे पहले ही शनिवार को बीजेपी-जेडीयू और विपक्ष ने अपने विधायकों की मीटिंग बुलाई और अपनी घेराबंदी शुरु कर दी।
बीजेपी ने अपने विधायकों की मीटिंग बोधगया में प्रशिक्षण शिविर और, जेडीयू ने दिन के भोज के बहाने बुलाई। उधर, राजद ने अघोषित बैठक पार्टी नेता व पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के आवास पर आयोजित किया। राजद की इस बैठक में शामिल सभी विधायकों के फोन तक जमा करा लिए थे। इसके अलावा विपक्षी महागठबंधन में कमजोर कड़ी मानी जाने वाली कांग्रेस के विधायकों को पार्टी आलाकमान के निर्देश पर 3 फरवरी से ही हैदराबाद और दिल्ली में रखा गया है। मालूम हो कि कांग्रेसी तथा बीजेपी के विधायक क्रमश: हैदराबाद और बोधगया से अब सोमवार को ही सीधे पटना पहुंचेंगे।
शनिवार को श्रवण कुमार के आवास पर हुई बैठक में जदयू विधायकों ने एकजुटता का संदेश दिया। इसके साथ ही विश्वास मत हासिक करने का दावा भी किया। हालांकि दिन के भोज में शामिल होने विभिन्न कारणों से कुछ विधायक नहीं पहुंचे, लेकिन पार्टी के समर्क में है ये दावा किया जा रहा। रविवार को सबके हाजिर रहने की बात नेताओं ने कही। पूर्व मंत्री संजय कुमार झा ने कहा कि 12 फरवरी को विधानसभा में सरकार अपना बहुमत साबित करेगी। सारे विधायक एकजुट, कोई समस्या नहीं है। इस बैठक के दौरान विधायकों को व्हिप की प्रति सौंपी गयी।
Also Read:-
India News (इंडिया न्यूज), Shivpuri News: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के लक्ष्मीपुरा गांव में…
Israel-Hamas War:गाजा युद्ध के 14 महीने बाद भी गाजा में इजरायल के हमले जारी हैं।…
India News (इंडिया न्यूज),PM Modi:रविवार को पीएम मोदी को कुवैत के सर्वोच्च सम्मान 'द ऑर्डर…
Allu Arjun: उस्मानिया विश्वविद्यालय के कई सदस्यों ने रविवार (22 दिसंबर, 2024) को हैदराबाद में…
India News (इंडिया न्यूज़),Yogi Adityanath Followers: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म…
India News (इंडिया न्यूज), Vinay Saxena Vs Atishi: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक पार्टियों…