होम / Bihar Politics: बिहार में नीतीश के फ्लोर टेस्ट में होगा खेला! सभी दलों की अपने विधायक पर नजर

Bihar Politics: बिहार में नीतीश के फ्लोर टेस्ट में होगा खेला! सभी दलों की अपने विधायक पर नजर

Mudit Goswami • LAST UPDATED : February 11, 2024, 11:11 am IST

India News (इंडिया न्यूज), Bihar Politics: बिहार में सोमवार को होने वाले फ्लोर टेस्ट में खेला होने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि एनडीए समर्थक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार का दावा है कि उसके पास बहुमत से अधिक विधायकों का समर्थन प्राप्त है। लेकिन विपक्षा का अपना दावा है कि विधानसभा में फ्लोर टेस्ट के दौरान खेला होगा!

गौरतलब है कि सोमवार को नए सीएम के तौर पर नीतीश कुमार बिहार विधानसभा में विधायकों की संख्या का समर्थन पेश करेंगे। इससे पहले ही शनिवार को बीजेपी-जेडीयू और विपक्ष ने अपने विधायकों की मीटिंग बुलाई और अपनी घेराबंदी शुरु कर दी।

कहा है सभी दलों के विधायक?

बीजेपी ने अपने विधायकों की मीटिंग बोधगया में प्रशिक्षण शिविर और, जेडीयू ने दिन के भोज के बहाने बुलाई। उधर, राजद ने अघोषित बैठक पार्टी नेता व पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के आवास पर आयोजित किया। राजद की इस बैठक में शामिल सभी विधायकों के फोन तक जमा करा लिए थे। इसके अलावा विपक्षी महागठबंधन में कमजोर कड़ी मानी जाने वाली कांग्रेस के विधायकों को पार्टी आलाकमान के निर्देश पर 3 फरवरी से ही हैदराबाद और दिल्ली में रखा गया है। मालूम हो कि कांग्रेसी तथा बीजेपी के विधायक क्रमश: हैदराबाद और बोधगया से अब सोमवार को ही सीधे पटना पहुंचेंगे।

जदयू विधायकों को सौंपी गई व्हिप की कोपी

शनिवार को श्रवण कुमार के आवास पर हुई बैठक में जदयू विधायकों ने एकजुटता का संदेश दिया। इसके  साथ ही विश्वास मत हासिक करने का दावा भी किया। हालांकि दिन के भोज में शामिल होने विभिन्न कारणों से कुछ विधायक नहीं पहुंचे, लेकिन पार्टी के समर्क में है ये दावा किया जा रहा।  रविवार को सबके हाजिर रहने की बात नेताओं ने कही। पूर्व मंत्री संजय कुमार झा ने कहा कि 12 फरवरी को विधानसभा में सरकार अपना बहुमत साबित करेगी। सारे विधायक एकजुट, कोई समस्या नहीं है। इस बैठक के दौरान विधायकों को व्हिप की प्रति सौंपी गयी।

Also Read:-

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Akash Anand: मायावती के भतीजे के खिलाफ केस दर्ज, तालिबान से की थी बीजेपी सरकार की तुलना -India News
Tata Curvv EV: मार्केट में बवाल मचाने आ Tata की नई Electric कार, फुल चार्ज में दिल्‍ली से मनाली- Indianews
Arun Govil: मेरठ से भाजपा प्रत्याशी पर विपक्ष ने लगाया आरोप, रामायण अभिनेता ने स्पष्ट किया मुंबई जाने पर अपना रुख -India News
Secrets of hairs : बालों को देख पहचानिए किसी व्यक्ति का व्यक्तित्व, इस तरह के बालों वाले होते हैं जीनियस- Indianews
Astrological tips : रात को सोने से पहले अपनाएं ये जरूरी उपाय, जिंदगी में मिलेंगे नए मुकाम- Indianews
CSK vs SRH: तुषार देशपांडे ने सनराइजर्स हैदराबाद पर बरपाया कहर, CSK ने SRH को 78 रन से हराया -India News
Redmi A2: 10 हज़ार वाला फोन अब सिर्फ 5,299 रुपये में, शानदार ऑफर, जल्द करें बुक- Indianews
ADVERTISEMENT