ADVERTISEMENT
होम / बिहार / Bihar: सीबीआई के गिरफ्त में रजनी प्रिया, 2017 के सृजन घोटाले में थी आरोपी

Bihar: सीबीआई के गिरफ्त में रजनी प्रिया, 2017 के सृजन घोटाले में थी आरोपी

BY: Shubham Pathak • LAST UPDATED : August 11, 2023, 12:44 am IST
ADVERTISEMENT
Bihar: सीबीआई के गिरफ्त में रजनी प्रिया, 2017 के सृजन घोटाले में थी आरोपी

Bihar

India News (इंडिया न्यूज़),Bihar: बिहार (Bihar) के भागलपुर से बड़ी खबर आ रही है। जहां 2017 में करीब दो हजार करोड़ के सृजन घोटाला मामले में आरोपी रजनी प्रिया को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के साहिबाबाद से सीबीआई ने रजनी प्रिया को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि, सृजन घोटाला के मुख्य आरोपी रजनी प्रिया के पति अमित कुमार की मौत हो चुकी है। सीबीआई ने करोड़ों की मालकिन रजनी प्रिया के मकान पर कई बार इश्तेहार चश्पा किया है वहीं उनके कई जमीनों को भी जब्त किया है। ईडी ने भी कई सम्पत्तियों को अटैच किया था।

सीबीआई ने अमित और रजनीप्रिया को घोषित किया था भगौड़ा

जानकारी के लिए बता दें कि, सीबीआई ने आरोपी मृत अमित और रजनिप्रिया को भगौड़ा घोषित कर दिया था। इतना ही नहीं उनका पता बताने वालों के लिए इनाम की भी घोषणा की गयी थी क्योंकि रजनी प्रिया और अमित वह मुख्य आरोपी है जिसके पास मामले से जुड़े कई अहम सबूत भी मिल सकते हैं और कई सफेदपोशों का भी पर्दाफाश हो सकता है। रजनी प्रिया सृजन घोटाला की मुख्य आरोपी है जिसे ढूंढने के लिए सीबीआई ने ऐड़ी चोटी का जोड़ लगा दिया था वर्षों बाद सीबीआई को बड़ी सफलता हाथ लगी है।

कोर्ट ने जारी किया था नोटिस (Bihar)

सृजन घोटाले की मास्टरमाइंड मनोरमा देवी के निधन के बाद उनके आरोपी बेटे अमित कुमार और बहू रजनी प्रिया की संपत्ति पर 10 जनवरी 2023 को और जून 2023 में भी कोर्ट ने नोटिस दिया था। ज्ञात हो कि, अमित कुमार और रजनी प्रिया दोनों को कोर्ट में पेश होना था। लेकिन कोर्ट में हाजिर नहीं होने पर सीबीआई ने उनके पुराने आवास तिलकामांझी स्थित न्यू विक्रमशिला कॉलोनी में उनके तीन मकानों पर नोटिस चिपकाया था। सीबीआई ने 25 अगस्त 2017 को सृजन घोटाले की जांच शुरू की थी, जिसमें अभी तक कई बैंक के अधिकारियों से लेकर कलर्क व क्लर्क सलाखों के पीछे हैं। बता दें कि सृजन एनजीओ के खाते में ट्रांसफर की गई सरकारी राशि का बंदरबांट हुआ था। इस घोटाले में तकरीबन दो हजार करोड़ रुपये के घोटाले की बात सामने आई थी।

ये भी पढ़े

 

Tags:

सीबीआई

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT