ADVERTISEMENT
होम / बिहार / Bihar Tourism News: नए साल का जश्न हुआ दुगना, मुफ्त में कश्मीर और 7 ज्योतिर्लिंग की खूबसूरती का उठा सकेंगे लुत्फ

Bihar Tourism News: नए साल का जश्न हुआ दुगना, मुफ्त में कश्मीर और 7 ज्योतिर्लिंग की खूबसूरती का उठा सकेंगे लुत्फ

BY: Anjali Singh • LAST UPDATED : December 20, 2024, 1:15 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Bihar Tourism News: नए साल का जश्न हुआ दुगना, मुफ्त में कश्मीर और 7 ज्योतिर्लिंग की खूबसूरती का उठा सकेंगे लुत्फ

New Year celebrations doubled, you can enjoy the beauty of Kashmir and 7 Jyotirlingas for free

India News (इंडिया न्यूज), Bihar Tourism News: भारतीय रेलवे ने (आईआरसीटीसी) ने अपने यात्रियों का नए साल का तोहफा दिया है। जानकारी के मुताबिक, इसी के चलते IRCTC ने बिहार के लोगों को कम पैसों में कश्मीर और सात ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने के लिए एक स्पेशल पैकेज लेकर आया है।

Ujjain Mahakal Mandir: महाकाल मंदिर का सबसे बड़ा खुलासा, एक महीने में इतने करोड़ का घोटाला, दो कर्मचारी गिरफ्तार

जानिए डिटेल में

जानकारी के मुताबिक, IRCTC के इस पैकेज पर यात्री 5 दिनों तक कश्मीर के अलग-अलग इलाकों और डल झील में एक रात नौका विहार की सैर करने को मिलेगा। इसी के साथ यात्रियों को देश के सबसे प्रसिद्ध मंदिरों के दर्शन करने को मिलेगा। ऐसे में, IRCTC नए साल 2025 से ‘देखो अपना देश’ के तहत ‘जन्नत-ए-कश्मीर’ और ‘भारत गौरव यात्रा’ की शुरुआत करने जा रहा है। इसके अलावा, अगर आप भी आने वाले साल में कश्मीर की वादियों की खूबसूरती का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो IRCTC के पटना ब्रांच में आकर बुकिंग करवा सकते हो।

‘जन्नत-ए-कश्मीर’ की हवाई यात्रा होगी शुरू

बता दें कि ‘देखो अपना देश’ की योजना के तहत IRCTC ‘जन्नत-ए-कश्मीर’ की हवाई यात्रा की शुरुआत 20 मार्च, 2025 से करने जा रही है। इसके साथ-साथ इसके तहत यात्री कश्मीर में 5 रात और 6 दिन कश्मीर कीअलग-अलग वादियों का मजा उठा सकेंग। 20 मार्च से पटना एयरपोर्ट से फ्लाईट श्रीनगर के लिए उड़ान भरेगी और 25 मार्च को वापसी करेगा. ‘देखो अपना देश’ के पहले सफर में यात्री सोनमर्ग, गुलमर्ग, पहलगाम और श्रीनगर की वादियों का मजा उठा सकेंगे। IRCTC के अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इससे पहले भी भारतीय रेलवे इस तरह के पैकेज यात्रियों के लिए लाती रही है. इस बार IRCTC नए साल के खास मौके पर ‘देखो अपना देश’ लॉन्च करने जा रही है. इस पैकेज में 1 रात डल झील हाउसबोट पर स्टे मिलेगा।

यहां मिलेगी सभी जानकारी

अधिकारी ने आगे बताया कि 5 दिनों तक सारी सुविधाओं से लैस होटल में रहना, खाना-पीना मुफ्त और कश्मीर की वादियों में लग्जरी बस से सफर का मौका मिलेगा. इस यात्रा का लाभ उठाने के लिए यात्रियों को 41,150 रुपये प्रति व्यक्ति देना होगा। आपको बता दें कि यात्रा से जुड़ी सभी तरह की जानकारी और बुकिंग IRCTC की वेबसाइट www.irctctourism.com या हेल्पलाइन नंबर 8595937731 और 8595937732 पर मिलेगी. यह एक मोडिफाइड ट्रेन होगी।

Kushinagar News: नदी के बीच अचानक बंद हुआ नाव का इंजन,300 किसानों की जान को खतरा… चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन

Tags:

Bihar Tourism News

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT