होम / Bihar Weather: भारी बारिश बरसा रहा कहर! जिलों का हाल हुआ बेहाल

Bihar Weather: भारी बारिश बरसा रहा कहर! जिलों का हाल हुआ बेहाल

Anjali Singh • LAST UPDATED : September 28, 2024, 10:00 am IST
Bihar Weather: भारी बारिश बरसा रहा कहर! जिलों का हाल हुआ बेहाल

Bihar Weather

India News Bihar (इंडिया न्यूज), Bihar Weather: बिहार में मॉनसून का कहर जारी है, और राज्य के कई जिलों में भारी बारिश से हालात बेहाल हो चुके हैं। जानकारी के मुताबिक सिमांचल क्षेत्र में बाढ़ जैसे हालात बनने की संभावना है, जिसके चलते लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने राज्य के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है, जिसमें शनिवार को भी भारी बारिश की चेतावनी शामिल है। साथ ही, बिजली गिरने की संभावना को देखते हुए लोगों को खासतौर पर सावधान रहने के निर्देश दिए गए हैं।

UP Weather: सावधान! वाराणसी समेत यूपी के इन 15 जिलों में बारिश मचाएगी कहर

जानें डिटेल में

गंगा और कोसी नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, जिससे बाढ़ का खतरा और बढ़ गया है। अब तक 530 मिलीमीटर से अधिक बारिश दर्ज की जा चुकी है, और 30 सितंबर तक बारिश की संभावना जताई गई है। बता दें कि मॉनसून की गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही है, जिससे आने वाले दिनों में और सावधानियां बरतने की जरूरत है।

आने वाले कुछ दिनों तक बारिश

जानकारी के अनुसार रविवार को राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है, जबकि पूर्वी बिहार में मॉनसून कमजोर पड़ सकता है। इसके विपरीत उत्तर-पश्चिम बिहार में मॉनसून पूरी तरह सक्रिय है, जिससे तापमान में गिरावट आई है। हालांकि, भारी बारिश के चलते कई स्थानों पर जलभराव की स्थिति बनी हुई है, लेकिन लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। पटना सहित अन्य जिलों में मध्यम बारिश की संभावना है, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हो सकता है।

MP Rain Alert: मध्य प्रदेश के 7 जिलों में बाढ़ की चेतावनी, 4 जिलों में होगी भारी बारिश

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT