इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : बिहार के शहर देश के सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों में टॉप पर हैं।बुधवार को केंद्रीय प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश के सबसे ज्यादा प्रदूषित टॉप पांच शहरों में पांचों बिहार के हैं। इसमें देश भर में सबसे ज्यादा प्रदूषित पूर्णिया में है, जिसका एक्यूआइ 450 दर्ज किया गया है। जानकारी दें, 400 से ज्यादा एक्यूआइ, प्रदूषण का खतरनाक स्तर माना जाता है। यह मानव स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक ही होता है।
बुधवार के आंकड़ों के मुताबिक पूर्णिया के बाद देश का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर दरभंगा रहा है जहां का एक्यूआइ 446 रहा है। वहीं तीसरे स्थान पर बेतिया रहा जिसका एक्यूआइ 439 था। 421 एक्यूआइ के साथ बेगूसराय चौथे और 420 एक्यूआइ वाला कटिहार देश का पांचवा सबसे प्रदूषित शहर रहा है।
इसके साथ ही राज्य का अररिया, भागलपुर, बिहारशरीफ, छपरा, किशनगंज, मोतिहारी, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, पटना, पूर्णिया, समस्तीपुर, सीवान का एक्यूआइ 300 से अधिक रहा है। इस तरह से इन शहरों की हवा बेहद खराब स्तर पर पहुंच गयी है। जानकारी दें, हवा का ये प्रदूषण स्वस्थ्य व्यक्ति को भी बीमार कर सकता है।
पटना का एक्यूआइ बुधवार को 347 रहा है। शहर में डीआरएम कार्यालय के पास का एक्यूआइ 335, गवर्नमेंट हाइ सकूल शिकारपुर, पटना सिटी के पास का एक्यूआइ 320, तारामंडल के पास का एक्यूआइ 340, राजवंशी नगर के पास का एक्यूआइ 337, समनपुरा के पास का एक्यूआइ 365 दर्ज किया गया है। लंबे समय के बाद पटना के समनपुरा का प्रदूषण पहले से थोड़ा कम हुआ है। यहां प्रदूषण खतरनाक स्तर से नीचे आकर बेहद खराब स्तर तक आ गया है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.