होम / बिहार / Bihta News: ग्रामीणों का भारी वाहनों के खिलाफ धरना, प्रशासन से भारी वाहनों पर रोक लगाने की मांग

Bihta News: ग्रामीणों का भारी वाहनों के खिलाफ धरना, प्रशासन से भारी वाहनों पर रोक लगाने की मांग

BY: Shruti Chaudhary • LAST UPDATED : December 12, 2024, 3:49 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Bihta News: ग्रामीणों का भारी वाहनों के खिलाफ धरना, प्रशासन से भारी वाहनों पर रोक लगाने की मांग

Bihta News: ग्रामीणों का भारी वाहनों के खिलाफ धरना, प्रशासन से भारी वाहनों पर रोक लगाने की मांग

India News (इंडिया न्यूज), Bihta News: दानापुर के बिहटा में आज ग्रामीणों ने सड़क पर धरना देकर भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगाने की मांग की। उनका कहना है कि भारी वाहनों के कारण सड़क पर ट्रैफिक जाम की समस्या बढ़ गई है, जिससे बच्चों को स्कूल जाने में काफी कठिनाई हो रही है। यह सड़क 10 गांवों को जोड़ने वाला प्रमुख मार्ग है, और इसमें रोजाना बड़ी संख्या में लोग आवाजाही करते हैं।

प्रशासन से है किन बातों की मांग

धरने पर बैठे ग्रामीणों ने बताया कि वे कई बार प्रशासन को अपनी समस्याओं से अवगत करा चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। उन्होंने कहा, “हमारी शिकायतों को प्रशासन द्वारा अनदेखा किया जा रहा है। भारी वाहनों के चलते सड़क की हालत खराब हो रही है, और बच्चों को स्कूल जाने में खासी दिक्कत हो रही है। इस कारण हमें मजबूरी में धरना देना पड़ा।”

Prashant Kishor: “चुनाव जीतने-हारने से कुछ नहीं होता”, समाज में परिवर्तन लाने को लेकर प्रशांत किशोर ने कह दी बड़ी बात

ग्रामीणों की मुख्य मांग यह है कि भारी वाहनों के इस मार्ग पर आवागमन पर तत्काल रोक लगाई जाए। उनका कहना है कि सड़क की चौड़ाई कम होने के कारण यह भारी वाहनों के लिए उपयुक्त नहीं है, और इसका प्रतिकूल असर स्कूल जाने वाले बच्चों पर पड़ रहा है।

प्रशासन ने बताया

स्थानीय प्रशासन का कहना है कि इस मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही इस पर उचित कार्रवाई की जाएगी। धरने के कारण सड़क पर लंबा जाम लग गया, जिससे यात्रियों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। अब देखना यह है कि प्रशासन इस समस्या का समाधान कब तक निकालता है।

Delhi Fraud: रिटायर्ड आर्मी अफसर का डेबिट कार्ड हुआ चोरी! दो लाख रूपए साफ, आरोपी गिरफ्तार

Tags:

Bihta News

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT