ADVERTISEMENT
होम / बिहार / BPSC 70th PT exam: दोबारा होगी BPSC की परीक्षा! आयोग का ऐलान

BPSC 70th PT exam: दोबारा होगी BPSC की परीक्षा! आयोग का ऐलान

BY: Prakhar Tiwari • LAST UPDATED : December 19, 2024, 10:38 pm IST
ADVERTISEMENT
BPSC 70th PT exam: दोबारा होगी BPSC की परीक्षा! आयोग का ऐलान

India News (इंडिया न्यूज),BPSC 70th PT Exam Again On January 4: पटना के बापू परीक्षा सेंटर पर रद्द हुई BPSC 70वीं पीटी की परीक्षा अब दोबारा 4 जनवरी को होगी। आपको बता दें कि न्यू तारीख का एलान करते हुए BPSC ने नोटिस जारी भी की है। बापू परीक्षा केन्द्र के अभ्यर्थी फिर से परीक्षा में शामिल होंगे। सिर्फ बापू सेंटर की परीक्षा ही रद्द हुई थी। 13 दिसंबर को पूरे बिहार में BPSC 70वीं पीटी की परीक्षा हुई थी, जिसमें बापू सेंटर पर अभ्यर्थियों ने गलत अफवाह पर हंगामा किया था।

12000 अभ्यर्थी फिर से परीक्षा देंगे

बिहार में 912 सेंटर बने थे, लेकिन पूरे बिहार के सबसे बड़े परीक्षा केंद्र बापू सेंटर की परीक्षा रद्द हो गई थी। यहां पर अनियमितता के आरोप लगे थे। 13 दिसंबर को बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) 70 वीं पीटी की परीक्षा में लगभग 4.83 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे पूरे बिहार में 912 परीक्षा केंद्र बनाये गए थे। BPSC परीक्षा 2035 पदों के लिए हुई थी। इनमें सब डिवीजन ऑफिसर (SDO), सीनियर डिप्टी ऑफिसर, DSP और अन्य पद शामिल हैं। 13 दिसंबर को 12000 अभ्यार्थी बापू सेंटर में परीक्षा में शामिल हुए थे। दोबारा 4 जनवरी को 12000 अभ्यर्थी फिर से परीक्षा देंगे।

बापू परीक्षा सेंटर पर परीक्षा होगी

आपकी जानकारी के लिेए बता दें कि पटना के गर्दनीबाग में 2 दिन से अभ्यर्थी धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। पूरी परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे हैं। अभ्यर्थियों का बड़ा आरोप है कि सिर्फ बापू परीक्षा सेंटर की परीक्षा रद्द करने से काम नहीं होगा। पूरे बिहार में गड़बड़ी हुई है पूरी परीक्षा रद्द की जाए। BPSC चैयरमैन को हटाया जाएगा। इसी बीच BPSC ने 4 जनवरी की डेट की घोषणा कर दी जिसमें सिर्फ बापू परीक्षा सेंटर पर परीक्षा होगी।

‘सीएम पद से हटें योगी आदित्यनाथ’ इलाहाबाद हाई कोर्ट में याचिका दायर, जानिए क्या है मामला?

Tags:

Bihar News

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT