India News (इंडिया न्यूज),BPSC Exam: बिहार लोक सेवा आयोग के 70वीं पीटी परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है। आपको बता दें कि इसमें टोटल 21583 अभ्यर्थियों ने परीक्षा पास किया है। आज आयोग ने इस मामले को लेकर प्रेस वार्ता की। आयोग ने परीक्षा परिणाम को परिणाम को लेकर जो खुलासे किए वह हैरान करने वाले हैं। आयोग ने बताया कि 70वीं बीपीएससी की पीटी के प्रश्नों को लेकर काफी मजाक उड़ाया गया। कई लोगों ने इसके स्तर पर भी सवाल उठाया। लेकिन परिणाम जब सामने आया तो हमलोग भी हैरान रह गए। इस परीक्षा में 120 नंबर लाने वाला मात्र 1 अभ्यर्थी है। इतना ही 1409 अभ्यर्थियों का नंबर निगेटिव है। यानी इनका नंबर माइनस में आया है। इसके अलावा 4001 अभ्यर्थियों ने तो अपना रोल नबर तक नहीं भरा है।
पोल खोल दे रहा
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि परीक्षा नियंत्रक राजेश कुमार ने कहा कि उक्त परीक्षा को जिस तरह से कुछ कथित विशेषज्ञ गुरुओं, संचालकों एवं कुछ सोशल मीडिया ने बिना किसी प्रमाण, साक्ष्य या आधार के पुनर्परीक्षा करानेऔर परीक्षा के स्तर को लेकर बदनाम करने की कोशिश की वह दुर्भाग्यपूर्ण और आपत्तिजनक है। आयोग ने इस परीक्षा के परीक्षाफल का विश्लेषण किया है। विश्लेषण से यह स्पष्ट हो जाता है कि कट ऑफ में जैसा सनसनीखेज दावा किया गया था, ऐसी कोई वृद्धि नहीं हुई है। वास्तव में उक्त परीक्षा के प्रश्न-पत्र का कठिन स्तर, 68वीं एवं 69वीं संयुक्त (प्रा.) प्रतियोगिता परीक्षा के समान ही पाया गया है। विश्लेषण ऐसे तत्वों के उस दुष्प्रचार की पोल खोल दे रहा है, जिन्होंने इस परीक्षा को नीचा दिखाने एवं सफल होनेवाले 21581 छात्रों को अपमानित करने के उद्देश्य से की थी।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.