India News (इंडिया न्यूज़), BPSC TRE Result 2023: बिहार लोक सेवा आयोग ने आज (मंगलवार) 11वीं एवं 12वीं उच्चतर माध्यमिक शिक्षक भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी किया है । जारी की गई लिस्ट में 525 अभ्यर्थीयों का नाम शामिल है। सबसे पहले हिंदी विषय के अभ्यार्थीयों का रिजल्ट जारी किया गया है । वहीं माध्यमिक शिक्षक भर्ती का रिजल्ट को लेकर अनुमान लगाया जा रहा है कि दो दिनों में जारी किया जा सकता है। इसके बाद अंत में प्राइमरी का रिज्ल्ट घोषित किए जाने की उम्मीद है।
जारी हुए रिजल्ट को चेक करने के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाना होगा। फिर आप अपने पहचान को दर्ज करके लिस्ट देख सकते हैं। लिस्ट जारी करने के साथ आयोग ने बताया कि “दिनांक 25.08.2023 एवं 26.08.2023 को आयोजित विद्यालय अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर 525 उम्मीदवारों को उच्च माध्यमिक विद्यालय (वर्ग- 11-12) के हिंदी विषय के अंतर्गत सफल घोषित किया जाता है।”
बता दें कि उच्च माध्यमिक के लिए 57 हजार 602 पदों पर, माध्यमिक क लिए 32 हजार 916 पदों पर तथा प्राथमिक के लिए 79 हजार 943 पदों पर नियुक्ति होनी है। जिसके लिए छह लाख अभ्यर्थियों ने बीपीएससी की शिक्षक भर्ती परीक्षा का आवेदन दिया है।
साथ ही यह भी बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की ओर से प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों के लिए परीक्षा एक साथ ली गई थी। जिसका रिजल्ट अलग-अलग जारी किया जाएगा। बता दें कि उच्च माध्यमिक परीक्षा के सभी विषयों का रिजल्ट बीपीएससी आज ही जारी करने वाला है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.