ADVERTISEMENT
होम / बिहार / भागलपुर में दोपहर का भोजन नहीं मिलने से थाली पीटते थाने पहुंचे बच्चे

भागलपुर में दोपहर का भोजन नहीं मिलने से थाली पीटते थाने पहुंचे बच्चे

By: Shakti Kumar

• LAST UPDATED : December 10, 2024, 7:28 pm IST
ADVERTISEMENT
भागलपुर में दोपहर का भोजन नहीं मिलने से थाली पीटते थाने पहुंचे बच्चे

bihar news

India News (इंडिया न्यूज)Bihar news:  भागलपुर नाथनगर गोसाईंदासपुर पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय मथुरापुर के कुव्यवस्था का खामियाजा वहां के छात्र छात्राओं पर भी पड़ रहा है। पढ़ाई की बात तो दूर गई,अब नियत समय पर सभी बच्चे को खाना भी नसीब नहीं हो पा रहा है। दोपहर जब लगभग दर्जन भर से अधिक बच्चे को मिड डे मील नहीं मिला तो वह उग्र हो गए और थाली पीटते हुए,थाने की राह पकड़ ली लगभग दो दर्जन बच्चे थाना पर पहुंचे और थालियां पीटकर थानेदार की भी नींद हराम कर दी।

थाली पीटते पहुंचे थाना

बच्चों ने बताया कि हमें वहां खाने की मुक्कमल व्यवस्था नहीं दी जाती है और यह समस्या स्थाई रूप ले लिया है।तब थानेदार ने बच्चों को समझा बुझाकर वापस स्कूल भेजा और मामले का गहन पड़ताल के लिए अपने एक पदाधिकारी को स्कूल भेजा।सातवीं कक्षा की छात्रा काजल कुमारी और छठी कक्षा की छात्रा गीता कुमारी ने बताया कि स्कूल में तो मिड डे मील अच्छा नहीं बनता है।शुक्रवार को अच्छा बनता है तो दर्जनों छात्रों को भोजन नहीं मिलता है   वहीं जब  खाने के  लिए बोला तो  खत्म हो गया ऐसा बोला गया। इसके बाद हम लोग थाली पीटते हुए थाना पहुंचे। वहीं  इस पर  स्कूल के प्रभारी प्राचार्य  राजीव के मुताबिक  363 बच्चे मंगलवार को उपस्थित हुए थे।

 

आधा दर्जन बच्चों का खाना..

वहीं  इस पर   बताया लगभग आधा दर्जन खाना घट बच्चों का गया था।  वहीं इस पर राजनीति और कूटनीति के तहत इस मामले को तूल दे दिया गया साढ़े 12 बजे टिपिन होता है,कुछ बच्चे घर चले जाते हैं ।जिसको लेकर यह समस्या उत्पन्न हो जाती है वहीं मुखिया प्रतिनिधि सच्चिदानंद शर्मा ने वार्ड पिंकू पासवान के द्वारा स्कूल में खाना बनाने और वितरण करने पर आपत्ति जताई है उन्होंने कहा कि जब से वार्ड स्कूल में खाना बनवा रहा है।तब से यह समस्या उत्पन्न हो रही है। इसलिए वार्ड को  स्कूल प्रबंधन को इस व्यवस्था से हटा देना चाहिए।

भिखारियों की लाइफ स्टाइल देख लड़का बन गया भिखारी, 24 घंटे में कमा लिए इतने रुपये, वीडियो देख टूट गया लोगों का भ्रम

 

Tags:

Bihar News

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT