India News (इंडिया न्यूज),Bihar Political Crisis: नीतीश कुमार ने बिहार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से मुलाकात के बाद नीतीश कुमार ने महागठबंधन के नेता पद से इस्तीफा दे दिया है। इससे पहले नीतीश ने मुख्यमंत्री आवास पर जनता दल यूनाइटेड के विधायकों और वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की। बैठक में आगे की राजनीतिक रणनीति पर चर्चा हुई जहां नीतीश ने विधायकों के सामने अपने इस्तीफे की बात रखी। विधायकों ने एक सुर में नीतीश कुमार का समर्थन किया।

राज्यपाल को सौंपा अपना इस्तीफा

इसके कुछ ही देर बाद नीतीश मुख्यमंत्री आवास से राजभवन के लिए निकल गए और राजभवन पहुंचकर राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर को अपना इस्तीफा सौंप दिया। ऐसी अटकलें हैं कि भारतीय जनता पार्टी के समर्थन से नीतीश कुमार एक बार फिर मुख्यमंत्री बन सकते हैं। नए फॉर्मूले में भारतीय जनता पार्टी के दो नेताओं को उपमुख्यमंत्री का पद दिया जा सकता है। कहा जा रहा है कि जीतन राम मांझी की पार्टी भी दो मंत्री पद की मांग पर अड़ी हुई है।

आगे की जानकारी के इंतजार करें- नीतीश

नीतीश कुमार ने कहा कि आज हमने इस्तीफा दे दिया है और मौजूदा सरकार को खत्म करने का फैसला किया है। नीतीश ने कहा कि हमने अपनी पार्टी के लोगों से बात की और फिर यह फैसला लिया। नीतीश ने कहा कि आगे क्या होगा यह जानने के लिए थोड़ा इंतजार करें।

नौवीं बार मुख्यमंत्री बनेगें नीतीश कुमार

जानकारी के मुताबिक आज शाम 4 बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा जहां नीतीश कुमार नौवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। कुछ देर बाद मुख्यमंत्री आवास पर बैठक हो सकती है जिसमें भारतीय जनता पार्टी के सभी विधायक पहुंच सकते हैं। इस बैठक में नीतीश कुमार को बिहार एनडीए का नेता चुना जा सकता है। नीतीश कुमार का यह कदम लोकसभा चुनाव के लिहाज से काफी अहम माना जा रहा है। जनता दल यूनाइटेड के बीजेपी में शामिल होने से क्या बनते हैं समीकरण?

यह भी पढ़ेंः-