संबंधित खबरें
किशनगंज में दीवार गिरने से 3 लोगों की मौत,ताश खेलने के दौरान हुआ हादसा
Bihar News: पूर्वांचल का अपमान नहीं सहेगा भारत, सम्राट चौधरी का केजरीवाल पर प्रहार
Bihar News: नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा,781 करोड़ की देंगे सौगात
Lalu Prasad Yadav: निकाह में शामिल होने रोहतास पहुंचे RJD सुप्रीमो लालू यादव, सीएम नीतीश की प्रगति यात्रा पर कही ये बड़ी बात
Bihar News: बांका को मिलेगा पर्यटन का नया आयाम,ओपन एयर थिएटर और गज़ीबो का निर्माण
बक्सर सांसद सुधाकर सिंह का हमला,मुख्यमंत्री नीतीश की यात्रा को बताया "चुनावी पर्यटन"
इंडिया न्यूज, पटना
CM Nitish Kumar reached the residence of JDU leader RCP Singh : बिहार की राजनीति खासकर जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) में अंदरुनी खींचतान चल रही है। इस अंदरुनी खींचतान के लिहाज से शुक्रवार का दिन बेहद खास रहा। हाल के दिनों में जदयू के पूर्व अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह एवं मौजूदा जदयू अध्यक्ष ललन सिंह के बीच कई मामलों में मतभेद दिख रहा है।
इसकी चर्चा गली-मुहल्ले तक अक्सर होती रहती है। ऐसे हालात में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को कड़ा संदेश दिया। अपनी दिल्ली यात्रा के दूसरे दिन शुक्रवार को सीएम नीतीश कुमार, केंद्रीय इस्पात मंत्री व जदयू नेता आरसीपी सिंह के सरकारी आवास पर पहुंचे। राजनीतिक गलियारे में यह चर्चा का विषय रहा।
आरसीपी से नीतीश कुमार की मुलाकात केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव की पुत्री के शादी समारोह में हुई थी। उस वक्त दोनों नेताओं ने आपस में काफी देर तक बातचीत की थी। उस दौरान केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल भी मौजूद थे। शादी समारोह में भाग लेने के बाद आरसीपी सिंह के साथ नीतीश कुमार उनके आवास (स्वर्ण जयंती कांप्लेक्स) पहुंच गए। दोनों नेताओं के बीच काफी देर तक बातचीत हुई।
पार्टी के दो बड़े नेताओं के बीच कशमकश ने बिहार के जदयू कार्यकतार्ओं की मुश्किल बढ़ा दी है। कार्यकतार्ओं को पता नहीं चलता कि किसके साथ रहना है और किसका साथ छोड़ना है। उन्हें यह डर अक्सर बना रहता है कि एक नेता के करीब जाने पर दूसरा नेता नाराज नहीं हो जाए। दरअसल, ऐसी चचार्एं आम हैं। ऐसे में सीएम नीतीश कुमार की आरसीपी सिंह से मुलाकात के बाद जदयू कार्यकतार्ओं की दुविधा शायद कुछ हद तक दूर हो सकती है और यह संदेश जाए कि पार्टी स्तर पर कोई मतभेद नहीं है।
Connect With Us : Twitter Facebook
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.