ADVERTISEMENT
होम / बिहार / Cm sukhvinder sukhu :सीएम सुक्खू ने ऊर्जा विभाग के साथ की बैठक, दिए ये अहम निर्देश

Cm sukhvinder sukhu :सीएम सुक्खू ने ऊर्जा विभाग के साथ की बैठक, दिए ये अहम निर्देश

BY: Ashish kumar Rai • LAST UPDATED : August 29, 2024, 6:59 pm IST
ADVERTISEMENT
Cm sukhvinder sukhu :सीएम सुक्खू ने ऊर्जा विभाग के साथ की बैठक, दिए ये अहम निर्देश

India News HP(इंडिया न्यूज),Cm sukhvinder sukhu: हिमाचल सरकार 31 मार्च 2026 तक प्रदेश को हरित ऊर्जा राज्य बनाने की दिशा में काम कर रही है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने ऊर्जा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सोलन जिले के नालागढ़ में निर्माणाधीन एक मेगावाट क्षमता के ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट की प्रगति पर समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। इस दौरान सीएम ने अधिकारियों को निर्माण प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए। बैठक में सीएम ने कहा कि परियोजना के लिए टेंडर जल्द आवंटित किए जाएं और वर्ष 2025 के अंत तक प्लांट का निर्माण कार्य पूरा करने की समय सीमा तय की जाए। यह ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट इस महत्वाकांक्षी लक्ष्य को हासिल करने में मील का पत्थर साबित होगा।

Chhattisgarh High Court: नाबालिग रेप पीड़िता को नहीं मिली गर्भपात की इजाजत, जानिए पूरा मामला

ग्रीन हाइड्रोजन को लेकर सीएम ने क्या कहा?

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में विभिन्न उद्योगों में ग्रीन हाइड्रोजन की मांग लगातार बढ़ रही है। ग्रीन हाइड्रोजन परिवहन और ऊर्जा भंडारण जैसे क्षेत्रों में जीवाश्म ईंधन का स्वच्छ विकल्प प्रदान करता है। शून्य कार्बन उत्सर्जन के साथ ग्रीन हाइड्रोजन का उत्पादन करके यह परियोजना उद्योगों और ऊर्जा क्षेत्र में कार्बन उत्सर्जन को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। जिससे पर्यावरण संरक्षण भी सुनिश्चित होगा।

सीएम सुक्खू ने कहा कि ग्रीन हाइड्रोजन से नाइट्रोजन ऑक्साइड, सल्फर ऑक्साइड और पार्टिकुलेट मैटर जैसे हानिकारक प्रदूषकों का उत्सर्जन कम होगा। इससे वायु की गुणवत्ता में सुधार होगा और पारिस्थितिकी तंत्र भी सुरक्षित रहेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने अपने 20 महीने के कार्यकाल में हिमाचल को स्वच्छ और हरित राज्य के रूप में स्थापित करने के लिए कई कदम उठाए हैं।

बैठक में ये गणमान्य रहे मौजूद

बता दें, ऊर्जा विभाग के साथ बैठक में सीएम सुक्खू के साथ मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना, मुख्यमंत्री के मुख्य सलाहकार राम सुभग सिंह, सलाहकार इंफ्रास्ट्रक्चर अनिल कपिल, प्रधान सचिव देवेश कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव राकेश कंवर, हिमाचल प्रदेश पावर कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक हरिकेश मीना, हिमाचल प्रदेश ऊर्जा निगम के निदेशक शिवम प्रताप सिंह भी मौजूद रहे।

Himachal Pradesh Monsoon Session: विपक्ष ने शराब घोटाले के लगाए आरोप, न्यायिक जांच की उठाई मांग,CM सुक्खू क्या बोले?

Tags:

Breaking India NewsCm sukhvinder sukhucm sukhvinder sukhu statementHimachal Pradesh Hindi SamacharHimachal Pradesh News in HindiIndia newsIndia News HPLatest Himachal Pradesh News in Hindilatest india newstoday india news

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT