India News (इंडिया न्यूज), Bihar Weather: बिहार में ठंड का असर धीरे-धीरे बढ़ने लगा है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने रिपोर्ट जारी कर कहा है कि आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ेगी। जानकारी के मुताबिक, उत्तर बिहार के कई जिलों में घना कोहरा छा गया है जिससे सुबह और शाम के समय दृश्यता बेहद कम हो गई है। राजधानी पटना समेत कई जिलों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।
दर्दनाक सड़क हादसा! ट्रक ने ट्रैवलर में मारी जोरदार टक्कर, 3 की मौत 15 घायल
पिछले कुछ दिनों से मौसम में अचानक बदलाव हुआ है। बता दें, ठंडी हवाएं पूरे बिहार में बहने लगी हैं जिससे सुबह और रात के समय ठंड का असर ज्यादा महसूस किया जा रहा है। खासकर सुबह के समय घने कोहरे की चादर बिछी रहती है जो सुबह की गतिविधियों को प्रभावित कर रही है। ऐसे में, IMD ने तापमान में गिरावट और ठंड के बढ़ते असर को देखते हुए लोगों को स्वास्थ्य संबंधी सावधानियां बरतने की सलाह दी है। बच्चों, बुजुर्गों और दिल के मरीजों को विशेष ध्यान रखने की जरूरत है क्योंकि यह ठंड उनके स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकती है।
बिहार में इस ठंड ने अचानक से दस्तक दी है और आगे के दिनों में इसके और बढ़ने की संभावना है। ठंडी हवाओं के चलते लोग सुबह और रात के समय घरों में दुबके रहने पर मजबूर हैं। IMD की मानें तो यह ठंड आने वाले दिनों में और तेज हो सकती है, जिससे लोगों को खास सावधानी बरतने की जरूरत है। वहीं, सड़कों पर कोहरे की वजह से वाहन चालकों को धीमी गति से वाहन चलाने और सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
दिल्ली-NCR में सुबह-शाम धुंध और कोहरे का डबल असर, प्रदूषण और ठंड ने बढ़ाई मुश्किलें
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.