इंडिया न्यूज़, रांची।
कोरोना के बढ़ते मामलों ने देश के लोगों में एक बार फिर से अपना डर बनाना शुरू कर दिया है। लगातार कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं। बीते दिन देश के अलग-अलग राज्यों में एक दिन में 1399 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत की खबर ने पूरे झारखंड में हड़कंप मचा दिया है।
ये भी पढ़ें : खाई में गिरी कार गिरने से पिता-पुत्री और नतनी की मौत
ये भी पढ़ें : टी-20 में आर अश्विन ने सबसे ज्यादा विकेट लेकर रचा इतिहास
भारत के कई राज्यों से लगातार कोरोना के नए मामले बढ़ने पर लोग ज्यादा सतर्क हो गए हैं। वे कोरोना से बचाव के लिए सरकार की ओर उम्मीद भरी नजरों से देख रहे हैं। देश में आज की 1399 ताजा मौतों के साथ कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,23,622 हो गई। जबकि मंगलवार तक 2483 नए मामलों के साथ कुल 15636 सक्रिय केस हो गए। दिल्ली में बीते दिन अकेले 1200 से अधिक कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई।
ये भी पढ़ें : विराट का बल्ला शांत, फील्डिंग में खूब लूट रहे वाह वाही
स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देश में कोविड-19 की उभरती स्थिति पर मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत करेंगे। इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण संवाद कार्यक्रम में एक प्रस्तुति देंगे। जिसमें आने वाले कठिन दौर से निपटने के लिए उपाय व सुझाव का जिक्र होगा।
ये भी पढ़ें : लक्ष्य सेन और पीवी सिंधू की नजरें पदक पर
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !