होम / बिहार / मोतिहारी में CSP संचालक की गोली मारकर हुई हत्या! जानें पूरा मामला

मोतिहारी में CSP संचालक की गोली मारकर हुई हत्या! जानें पूरा मामला

BY: Anjali Singh • LAST UPDATED : November 14, 2024, 10:38 am IST
ADVERTISEMENT
मोतिहारी में CSP संचालक की गोली मारकर हुई हत्या! जानें पूरा मामला

Motihari Murder

India News (इंडिया न्यूज), Motihari Murder: पूर्वी चंपारण के मोतिहारी में बदमाशों ने दिनदहाड़े सीएसपी संचालक राहुल कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी। जानकारी के मुताबिक, घटना बुधवार को शहर के दहला इलाके में हुई, जहां दो बाइक सवार बदमाशों ने कार्यालय में घुसकर राहुल को निशाना बनाया। जैसे ही स्थानीय लोगों ने राहुल को अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की, तब तक उसने दम तोड़ दिया।

Akshara Singh: भोजपुरी अदाकार अक्षरा सिंह को धमकी देने वाला हुआ गिरफ्तार, जानें मामला

किसी से कोई दुश्मनी नहीं रही- मृतक के मामा

इस दिल दहला देने वाली घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है, और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पूछताछ के दौरान, मृतक के मामा, रविंद्र कुमार ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि राहुल का किसी के साथ कोई दुश्मनी नहीं थी। उन्होंने कहा कि इस हत्या का कारण समझ नहीं आ रहा है। सभी लोग इस घटना को सुनकर सदमें में हैं। पुलिस घटना की गंभीरता से जांच में जुट गई है और आरोपी की तलाश के लिए हर पहलू से पड़ताल कर रही है।

खास पुलिस टीम का हुआ गठन

मामले की जांच जारी है, जिसमें एक खास टीम का गठन किया गया है। सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ-साथ पुलिस आसपास के लोगों और कार्यालय के कर्मचारियों से भी पूछताछ कर रही है ताकि आरोपियों की पहचान हो सके। बताया जा रहा है कि राहुल को कार्यस्थल में घुसकर निशाना बनाया गया, जिससे साफ है कि बदमाशों ने योजना बनाकर हत्या की है। ऐसे में, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपियों की तलाश तेज कर दी है। इलाके में बढ़ते अपराध के चलते स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है।

राजस्थान में ठंड का बढ़ता असर, कोहरे ने बढ़ाई सर्दी, जानें कैसा रहेगा मौसम

Tags:

Bihar NewsBihar PoliceIndia newsIndia News BRlatest india newstoday india news

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT