होम / बिहार / दरभंगा एयरपोर्ट से दिल्ली जा रहे जवान से मिला कुछ ऐसा… गिरफ्तार कर शुरू हुई कार्रवाई

दरभंगा एयरपोर्ट से दिल्ली जा रहे जवान से मिला कुछ ऐसा… गिरफ्तार कर शुरू हुई कार्रवाई

BY: Shagun Chaurasia • LAST UPDATED : December 5, 2024, 10:05 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

दरभंगा एयरपोर्ट से दिल्ली जा रहे जवान से मिला कुछ ऐसा… गिरफ्तार कर शुरू हुई कार्रवाई

Darbhanga News

India News (इंडिया न्यूज), Darbhanga News: बिहार के दरभंगा एयरपोर्ट पर एक सेना के जवान को गिरफ्तार किया गया, जब वह दिल्ली की फ्लाइट पकड़ने जा रहा था। जवान के पास से 9 कारतूस मिले, जिनके बारे में उसने कोई ठोस जानकारी नहीं दी। यह घटना बुधवार को हुई, जब वह अपने घर सीतामढ़ी से छुट्टी के बाद जम्मू कश्मीर लौट रहा था। सदर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जवान को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक, जवान से पूछताछ की जा रही है, ताकि यह पता चल सके कि उसने अपने पास कारतूस क्यों रखे थे। इसके साथ ही यह भी जांचा जा रहा है कि क्या यह जानबूझकर किया गया था या फिर यह कोई गलती थी।

Sambhal Violence: पाकिस्तान और अमेरिका के कारतूस मिलने के बाद पुलिस और खुफिया तंत्र की छानबीन जारी

जम्मू कश्मीर में सेना में तैनात

सीतामढ़ी जिले के रीगा थाना क्षेत्र के सिंघोरवा गांव का रहने वाला करनजीत सिंह जम्मू कश्मीर में सेना में तैनात है। वह छुट्टी पर अपने घर आया था और अब वापसी के लिए दरभंगा एयरपोर्ट पर स्पाइसजेट की फ्लाइट SG 752 से दिल्ली जा रहा था। एयरपोर्ट पर बैग की स्क्रीनिंग के दौरान 9 कारतूस पाए गए। इसके बाद एयरपोर्ट पर तैनात एपीएसयू (एयरपोर्ट सिक्योरिटी फोर्स) टीम ने जवान को हिरासत में ले लिया और इसकी सूचना पुलिस को दी।

जवान को गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरू

पुलिस ने इस मामले में गंभीरता से जांच शुरू कर दी है और जवान से आगे की जानकारी हासिल करने की कोशिश कर रही है। इस तरह के मामले सुरक्षा की दृष्टि से गंभीर होते हैं, इसलिए पुलिस की जांच में तेजी लाई गई है। फिलहाल, करनजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

अयोध्या में चार दिवसीय रामायण मेले का उद्घाटन करेंगे सीएम योगी, 11 बजे शुरू होगा कार्यक्रम

Tags:

biharBihar Hindidarbhanga newsdarbhangaBihar News in HindiIndia newsindia news hindiLatest Bihar News in Hindistates

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT