India News (इंडिया न्यूज़), Deepak Vishwakarma, Election 2024: 2024 के फाइनल को लेकर सियासी अखाड़े पर रिहर्सल जारी है। बिहार में बना और अबतक फलता-फूलता ‘इंडिया’ गठबंधन 2014 में मोदी का छोड़ा गया अश्वमेघ का विजयी घोड़ा रोक पाएगा या नहीं ये भी बड़ा प्रश्न है। 2024 का लोकसभा चुनाव भले ही धर्मयुद्ध कतई ना हो लेकिन धर्म को केंद्र में रखकर राजनीति देखी जा रही है। बीजेपी तो बीजेपी अब इंडिया गठबंधन के बड़े नेता भी समझने लगे हैं की हिंदुओं को रूष्ट कर वोट नहीं पा सकते।

कई दलों को एक मंच पर लाना मुश्किल

मालूम हो कि लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार ने विपक्षी एकता की मुहिम शुरू की थी। पटना में गठबंधन की पहली बैठक हुई। उस समय संशय था कि मोदी विरोधियों का गठबंधन सफल हो पाएगा या नहीं। तर्क ये था कि जेडीयू और राजद भले ही एक हो जाए लेकिन कांग्रेस और टीएमसी को एक मंच पर लाना मुश्किल है। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को दिल्ली में साथ लाना मुमकिन नहीं। ऐसे ही दूसरे प्रांतों में एक दूसरे के कट्टर विरोधी क्या मंच पर आ पाएंगे। लंबी बीमारी से दुरुस्त होने के बाद एक बार फिर लालू प्रसाद यादव सक्रिय हैं।

लालू के हाथों बने चंपारण मटन

राहुल गांधी ने भी सुप्रीम कोर्ट से राहत पाकर सबसे पहले लालू प्रसाद से मुलाकात करने पहुंचे। राहुल गांधी और लालू प्रसाद यादव आज सबसे नजदीक है। लालू तो राहुल की बाराती सजाना चाहते हैं। लालू के हाथों बने चंपारण मटन का स्वाद चखने के बाद सत्ता के स्वाद की तलब जग गई है। वैसे इस मटन को लेकर राजनीतिक गलियारे में चर्चाएं भी खूब हुई। बिहार बीजेपी के कई नेताओं ने ये व्यंग भी किया कि सावन के पवित्र महीने में मांस भक्षण कर लालू प्रसाद यादव और राहुल गांधी ने जनमानस को ठेस पहुंचाया है।

लालू प्रसाद यादव खुद मंदिरों में मत्था टेकने निकल चुके हैं

भाजपा ने आरोप लगाया कि बिहार में हिंदू त्योहारों की छुट्टी रद्द करना और रामचरितमानस की निंदा करना सरीखे सनातन विरोधी कृत्य और तुष्टीकरण करने में इंडिया गठबंधन के नेता माहिर हैं। आरोप ये भी कि इंडिया गठबंधन के लोग अब साजिश के तहत ही हिंदुओं को अपमानित कर रहे हैं। आग में घी का काम किया था तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन के बेटे उदयगिरि स्टालिन का बयान। जिससे अच्छा खासा राजनीतिक बखेड़ा खड़ा हो गया। लेकिन अब लालू प्रसाद यादव खुद मंदिरों में मत्था टेकने निकल चुके हैं।

भगवान से की कामना इंडिया गठबंधन को दिलाएं विजय

झारखंड के बैद्यनाथ धाम में रावड़ी देवी के साथ 21 लीटर दूध से भगवान शिव को अभिषेक, बैद्यनाथ धाम में पूजा के बाद दुमका के बासुकीनाथ में पूजा अर्चना। इस मौके पर लालू ने पत्रकारों से बातचीत में साफ कहा कि उन्होंने भगवान से कामना की है कि इंडिया गठबंधन को विजय दिलाएं। क्योंकि नरेंद्र मोदी ने कोई काम नहीं किया है सिर्फ झूठ बोला है। इससे पहले 4 सितंबर को लालू और राबड़ी ने सोनपुर के हरिहरनाथ मंदिर में भी रुद्राभिषेक किया था।

6 सितंबर को जन्माष्टमी के अवसर पर अपने बड़े बेटे तेज प्रताप के साथ बांके बिहारी मंदिर भी गए थे। इसके अलावा बीते महीने गोपालगंज के प्रसिद्ध थावे मंदिर में माथा ठेका था। लालू प्रसाद जनता की नब्ज टटोलने में माहिर हैं। उन्हें पता है कि जिस तरह से कुछ दिनों से सनातन धर्म पर इंडिया गठबंधन के नेताओं के बयान आए हैं उससे गठबंधन को नुकसान होगा।

ये भी पढ़ें –