होम / Election Results 2024: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के चुनावी हलचल के बीच आई बिहार BJP की पहली प्रतिक्रिया

Election Results 2024: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के चुनावी हलचल के बीच आई बिहार BJP की पहली प्रतिक्रिया

Anjali Singh • LAST UPDATED : October 8, 2024, 11:13 am IST
ADVERTISEMENT
Election Results 2024: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के चुनावी हलचल के बीच आई बिहार BJP की पहली प्रतिक्रिया

Bihar BJP’s first reaction amid election turmoil in Haryana and Jammu and Kashmir

India News Bihar (इंडिया न्यूज), Election Results 2024: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनावों के परिणामों के बीच बिहार बीजेपी के प्रवक्ता मनोज शर्मा ने अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में पूर्ण बहुमत की सरकार बनना तय है और साथ ही यह भी कहा कि धारा 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में यह ऐतिहासिक चुनाव माना जा रहा है।

Diya Kumari: राजस्थान में पर्यटन विकास पर बोली डिप्टी सीएम दिया कुमारी, जानें क्या कहा?

जानें दोनों राज्यों में BJP का हाल

बता दें कि आज हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनावों के परिणाम आने का दिन है। दोपहर तक चुनावी परिणाम साफ हो जाएंगे। हालांकि, अब तक के रुझानों में दोनों राज्यों में बीजेपी को झटके मिल रहे हैं। हरियाणा में कांग्रेस ने 65 सीटों पर बढ़त बना ली है, जबकि बीजेपी 19 सीटों पर सिमटती नजर आ रही है। वहीं दूसरी तरफ, जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस गठबंधन 53 सीटों पर आगे चल रहा है, जबकि बीजेपी 22 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है।

प्रवक्ता मनोज शर्मा ने क्या कहा

बीजेपी प्रवक्ता मनोज शर्मा ने कहा कि हरियाणा में पार्टी ने जो भी काम किया है, उसका परिणाम सामने आएगा और बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। उन्होंने आगे कहा कि जम्मू-कश्मीर में यह चुनाव एक ऐतिहासिक लड़ाई है, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए संकल्पों पर यह चुनाव हुआ है। बता दें कि, उनका दावा है कि परिणाम बीजेपी के पक्ष में ही आएंगे और पार्टी दोनों राज्यों में अपनी मजबूती साबित करेगी।

अन्य पार्टियों का भी आया रिएक्शन

इस बीच, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रवक्ता शक्ति यादव ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जैसे-जैसे परिणाम सामने आ रहे हैं, वे बीजेपी के खिलाफ दिख रहे हैं, और यह सबको स्पष्ट है। साथ ही, जनता दल यूनाइटेड (JDU) के प्रवक्ता नीरज कुमार ने भी प्रतिक्रिया दी और कहा कि दोनों राज्यों में अपने-अपने मुद्दों पर मतदान हुआ है। उन्होंने सभी से अनुरोध किया कि पूरे परिणाम आने तक धैर्य बनाए रखें और किसी भी अनुमान से बचें। हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के चुनावी नतीजे आने वाले कुछ घंटों में पूरी तरह से स्पष्ट हो जाएंगे, जिसके बाद राजनीतिक भविष्य तय होगा।

खतरे में भारतीय सनातन धर्म का 4000 साल पुराना प्रतीक, भारत के इस दोस्त देश ने क्यों दिया इतना बड़ा धोखा, अब क्या करेंगे PM Modi?

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT