India News (इंडिया न्यूज),Bihar News: गोपालगंज जिले के भोरे थाना क्षेत्र के कल्याणपुर टोला नारायणपुर में 1 पिता ने अपने ही मासूम बेटे की जान ले ली। उसने अपने हाथों से उसका गर्दन काट दिया। चौंकाने वाली बात यह है कि वारदात को अंजाम देने के बाद सनकी पिता ने अपने बेटे के शव को बोरे में पैक कर दिया और पुलिस के इंतजार में बरामदे पर बाहर बैठ गया। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ ही घटना में प्रयुक्त हथियार को बरामद कर लिया। वहीं बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
कमरे के बाहर बैठ गया
बता दें कि गोपालगंज जिले के भोरे थाना क्षेत्र के कल्याणपुर टोला नारायणपुर गांव निवासी अरविंद कुमार सिंह 3 महीने पूर्व ही विदेश से आया था। परिवार में किसी बात को लेकर उसे नाराजगी थी। अरविंद की 2 बेटियां अंजलि, प्रीति और बेटा 6 साल हिमांशु पास के ही एक निजी स्कूल में गए थे। उसी स्कूल में उसकी मां मुन्नी देवी टीचर भी है। बेटा हिमांशु शुक्रवार की सुबह अपनी मां के साथ स्कूल गया था, जहां वो नर्सरी में पढ़ता था। दोपहर में अरविंद स्कूल गया और बेटी प्रीति तथा बेटा हिमांशु को बुला कर घर ले आया। घर लाने के बाद कमरे में गया। जहां बेटी को पैसा देकर बाहर भेज दिया और पास ही रखे चाकू से बेटे का गर्दन धड़ से अलग कर दिया। फिर उसकी बॉडी को बोरे में कस दिया और कमरे के बाहर बैठ गया।
घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अरविंद की मां के शोर मचाने पर गांव के लोग आए और पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना में प्रयुक्त हथियार और अरविंद को गिरफ्तार कर लिया। घटना की जानकारी मिलने पर हथुआ SDPO आनंद मोहन घटनास्थल पर पहुंचे और जायजा लिया। SDPO ने कहा कि आरोपी ने अपने 6 साल पुत्र की हत्या कर दिया है। पूछताछ में उसने अपना जुर्म कुबूल किया है। घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं है।