संबंधित खबरें
क्या टूट जाएगी बिहार NDA? नीतीश के MLA और चिराग के सांसद में छिड़ी 'महाभारत'
बिहार से कुंभ जाने वाले यात्री जरा सावधान! रेलवे ने 13 ट्रेनें की रद्द, इन ट्रेनों के रूटों में किया बड़ा बदलाव; जानें वजह
48 घंटे में बदलेगा बिहार का मौसम! इन इलाकों में बारिश की संभावना, IMD ने किसानों को किया Alert
एनकाउंटर का ऐसा भयावह मंजर, दिनदहाड़े ही सड़क पर होने लगी धांय-धांय, देखें तस्वीरें
CEC की नियुक्ति पर ये क्या बोल गए तेजस्वी, 'चुनाव आयोग को BJP का चीयरलीडर बता दिया'
पटना में दिनदहाड़े फायरिंग, घर में छिपे अपराधी, सामने आया Video
Fire broke out in a truck parked on Ara-Chhapra four lane
India News (इंडिया न्यूज), Fire Accident: भोजपुर जिले के आरा-छपरा फोरलेन पर कोइलवर थाना क्षेत्र के इंग्लिशपुर छलका के पास खड़ी एक ट्रक में अचानक भीषण आग लग गई। जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में ट्रक में सो रहे चालक और खलासी की जलकर दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार, ट्रक दो दिन पहले सहार थाना क्षेत्र के बरुही गांव स्थित बालू घाट से बालू लोड कर बेतिया गया था। ऐसे में, वापसी में आरा-छपरा फोरलेन पर महाजाम के कारण इंग्लिशपुर छलका के समीप ट्रक खड़ा कर चालक और खलासी ट्रक में सो गए। रात के दौरान ट्रक में अचानक आग लग गई। शॉर्ट सर्किट को आग लगने की वजह माना जा रहा है। मृतकों की पहचान की गई है। मृतकों की पहचान पीरो थाना क्षेत्र के भूलकुआं गांव निवासी स्वर्गीय मुद्रिका सिंह के 56 वर्षीय पुत्र भीम सिंह और कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के सरैया गांव निवासी शत्रुघ्न महतो के 20 वर्षीय पुत्र विकास कुमार के रूप में हुई है। चालक और खलासी पश्चिमी चंपारण के बेतिया से बालू अनलोड कर वापस लौट रहे थे।
इस भीषण घटना की जानकारी मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और शोक में डूब गए। परिजनों का कहना है कि यह हादसा बेहद दर्दनाक है और उन्हें न्याय चाहिए। फिलहाल, कोइलवर थाना पुलिस और एसडीपीओ रंजीत कुमार ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि घटना का कारण स्पष्ट करने के लिए विशेषज्ञों से मदद ली जा रही है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.