होम / बिहार / 'पहले तो वो खुद…', मोहन भागवत के तीन बच्चे वाले बयान पर अखिलेश सिंह का पलटवार; कही ये बात

'पहले तो वो खुद…', मोहन भागवत के तीन बच्चे वाले बयान पर अखिलेश सिंह का पलटवार; कही ये बात

BY: Ashish kumar Rai • LAST UPDATED : December 3, 2024, 4:15 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

'पहले तो वो खुद…', मोहन भागवत के तीन बच्चे वाले बयान पर अखिलेश सिंह का पलटवार; कही ये बात

India News(इंडिया न्यूज),Akhilesh Prasad Singh on Mohan Bhagwat: आरएसएस चीफ मोहन भागवत के तीन बच्चे पैदा करने की सलाह और भारत में घटती जनसंख्या दर पर दिए बयान पर अब बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने पलटवार किया है। उन्होंने विवादित बयान भी दे दिया है जिस पर नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड की ओर से सलाह भी दी गई है।

दरअसल, मंगलवार (3 दिसंबर) को जब अखिलेश सिंह से पूछा गया कि संघ प्रमुख लोगों को ज्यादा बच्चे पैदा करने की सलाह दे रहे हैं तो उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा, ”पहले उन्हें शादी करनी चाहिए और बच्चा पैदा करना चाहिए। उन्हें आरएसएस के लोगों को सलाह देनी चाहिए।” उन्होंने यह भी कहा कि ये लोग देश को कहां से कहां ले जाना चाहते हैं?

मुस्लिमों के साथ जबरन ये खतरनाक काम कर रहे हैं पुतिन, खुलासे के बाद कांप गए दुनिया भर के इस्लामिक देश, अमेरिका भी दंग

जेडीयू नेता ने अखिलेश प्रसाद सिंह को दी नसीहत

इस पूरे मामले पर जेडीयू नेता नीरज कुमार ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी का नाम लिए बिना उन पर कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को इस तरह के बयानों से बचना चाहिए। क्योंकि ऐसी स्थिति में उनके नेता भी सवालों के घेरे में आ जाएंगे। हमारा अनुरोध है कि आप अपने नेताओं को व्यक्तिगत रूप से शर्मिंदा न करें।

‘ऐसे बयान देने वालों पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज होना चाहिए’

वहीं, भाजपा ने अखिलेश प्रसाद सिंह पर देशद्रोह का आरोप लगाया। भाजपा प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि कांग्रेस के लोगों को देश की परवाह नहीं है। उन्हें कुर्सी प्यारी है। आजादी के बाद कांग्रेस ने देश को बांटने का काम किया। अगर देश की परवाह करने वाला कोई संगठन है तो वह आरएसएस है। अगर कोई आरएसएस को नसीहत देने की कोशिश करेगा तो जनता उसे माफ नहीं करेगी। ऐसा बयान देने वाले आरएसएस प्रमुख पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज होना चाहिए। ऐसे लोग देश विरोधी काम करते हैं।

Raghav Chadha News: राज्यसभा में राघव चड्ढा ने उठाया पराली और प्रदूषण का मुद्दा, कहा- ‘कोई भी किसान अपनी…’

Tags:

Akhilesh Prasad SinghAkhilesh Prasad Singh on Mohan BhagwatBJPCongressJDUMohan Bhagwat

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT