संबंधित खबरें
National Children Award: गोल्डी कुमारी जिन्होंने देश का नाम किया रोशन, जानें बिहार की बेटी की खास उपलब्धि
Bihar Police: बिहार पुलिस की बड़ी सफलता, छापेमारी में हथियारों के साथ नशीली दवा बरामद, 7 अपराधी गिरफ्तार
Bihar Farmers: सुल्तानगंज में प्रस्तावित हवाई अड्डे का निर्माण किसानों का विरोध बढ़ा, सरकार पर लगाए आरोप
Tejaswi Yadav: "हमारी सरकार आएगी तो…",तेजस्वी यादव ने महिलाओं से संवाद करते हुए किए कई बड़े वादे
Bihar Crime: दुकानदार से लूट का मामला, घबराकर अपराधियों ने छोड़ा देसी पिस्तौल और जिंदा कारतूस
Bihar Assembly Elections: बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी में भाजपा, सूरजकुंड में होगी महत्वपूर्ण बैठक
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Crime: दानापुर शनिवार की देर शाम नगर के पेठिया बाजार में घात लगाये अपराधियों ने दानापुर छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष रंजीत राय उर्फ दही गोप को चार गोली मारी दी गई। वहीं साथ में मौजूद गोरख राय नामक व्यक्ती की गोली लगने से मौत हो गई है। जख्मी रंजीत को सगुना स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां स्थिति नाजुक देखते हुए पटना पारस रेफर कर दिया गया।
घटना के क्रम में बताया जा रहा है कि शनिवार की देर शाम रंजीत राय अपने समर्थकों के साथ पेठिया बाजार स्थित अपने आवास पर लौटे थे। गाड़ी से जैसे वह घर के अंदर जाने के लिए उतरे घात लगाये अपराधियों ने उनके ऊपर तबातोड़ फायरिंग कर डाली। इस गोली बारी में साथ में मौजूद गोरख राय नामक व्यक्ती को कई गोलियां लगी और वो वही दम तोड़ दिया। वहीं रंजीत राय को सिर, गर्दन व अन्य जगहों पर गोली लगी है। फायरिंग करने के बाद अपराधी हथियार लहराते मौके से फरार हो गये।
बताया जा रहा है कि इस हमले में अपराधी करीब 15 से 20 राउंड गोलियां चलाई। वही लहू लुहान पड़े रंजीत राय को लोग सगुना स्थित एक निजी अल्पताल ले गये मगर हालत नाजुक देखते हुए पटना स्थित एक बड़े अस्पताल में ले गये। वहीं गोली लगने की सूचना पर एएसपी भानू प्रताप सिंह व थानाध्यक्ष दल बल के साथ पहुंचे एवं जांच में जुट गये। एएसपी ने बताया कि दही गोप को चार गोली लगी है जिन्हे बेहतर इलाज के लिए पारस अस्पताल ले जाया गया है।
गोरख नामक व्यक्ती की मौत हो गई है उनको कितनी गोलियां लगी है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चल पाएगा। घटना स्थल से गोली के कई खोखा बरामद की गई है। एफएसएल की टीम जांच के लिए बुलाई गई है। घटनास्थल से संदिग्ध अवस्था में एक बाइक बरामद की गई है बाइक किसका है जांच हो रही है। फिलहाल घटना करने वाले अपराधियों की पहचान की जा रही है। जल्द ही घटना की वजह व अपराधियों का पता लगा लिया जाएगा।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.