संबंधित खबरें
CM Nitish Kumar: नीतीश कुमार के हेलीकॉप्टर कैप्टन विवेक परिमल सस्पेंड, क्यों हुई विभागीय कार्रवाई?
Bihar Weather Update: बिहार में अगले 24 घंटे में मौसम बिगड़ने का अनुमान, 17 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट
पुलिस कस्टडी में युवक की संदिग्ध मौत से मचा हड़कंप, परिजनों ने लगाया पुलिस पर गंभीर आरोप
बिहार बोर्ड परीक्षा 2025: इंटर और मैट्रिक की तैयारियां अंतिम चरण में, जाने एडमिट कार्ड से जुड़ी अहम जानकारी
NDA का साथ छोड़ेंगे जीतनराम मांझी! आरजेडी ने दिया खुला ऑफर, बनेगी बात?
जीतन राम मांझी के बयान से बिहार की सियासत में भूचाल, एनडीए में दरार की अटकलें तेज
INDIA NEWS (इंडिया न्यूज़) (Shakti) Gaya News Updates : बिहार के गया से एक मामला सामने आ रहा है। जिसमे एक बेटे ने ही अपने पिता की सुपारी दी। इकलौते बेटा ने संपति के लालच में पिता की हत्या करा दी। गया के एसएसपी ने देर शाम को मामला का खुलासा किया है। गया के एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि पुत्र ने पिता की हत्या के लिए सुपारी दी थी। इस मामले में पुलिस ने तीन अपराधी को गिरफ्तार किया है।
बीते 15 जुलाई को गया जिले के मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के वाजीतपुर बधार में एक व्यक्ति की हत्या कर शव फेका मिला था। मृतक की पहचान खिरियांवा गांव के गोविन्द प्रसाद के रूप में हुई थी। बता दें कि गोविंद प्रसाद प्रोपर्टी डीलर का काम करते थे। इस मामले में मृतक की पत्नी ने मगध मेडिकल थाना में मामला 328/23 दर्ज कराया था। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी आशीष भारती के निर्देश पर विशेष टीम का गठन हुआ। टीम के नेतृत्व में नगर पुलिस अधीक्षक हिमांशु के साथ पुलिस उपाधीक्षक विधि व्यवस्था और मगध मेडिकल थाना प्रभारी शामिल थे।
मृतक के पुत्र अमित कुमार ने ही अपने दो साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था। अमित के दो साथी शेखर कुमार,संतोष कुमार ने उसका साथ दिया। प्रॉपर्टी के लालच में अमित ने हत्या करवाई थी। एसएसपी आशीष भारती ने देर संध्या प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि बीते दिन 15 जुलाई को मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के बाजितपुर में एक प्रॉपर्टी डीलर की हत्या कर शव फेंकी गई थी। जिसकी पहचान खिरियांवा के गोविंद प्रसाद के रूप में हुई थी।
मृतक प्रॉपर्टी डीलर का काम करते थे। गया पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एक विशेष टीम गठित कर अनुसंधान जारी किया। इस क्रम में मृतक के पुत्र अमित कुमार अपने मित्र को ही अपने पिता का हत्या करवाने की सुपारी दी था। अमित ने अपनी संलिप्ता स्वीकार किया है और पुलिस को बताया कि शहर के डेल्हा में किराए के मकान पर रहता हूं। पिता जी की नजर मेरी पत्नी की तरफ सही नहीं थी। वहीं घर जमीन-जायदाद सारी संपत्ति मेरी बहन और बहनोई के नाम करने वाले थे। अपने मित्र को नौकरी लगाने के नाम पर हत्या का सुपारी देकर घटना को अंजाम दिया।
घटना का मुख्य आरोपी शेखर कुमार के निशानदेही पर घटना में शामिल संतोष कुमार के घर छापामारी कर गिरफ्तार किया। संतोष कुमार के निशानदेही पर इस घटना में उपयोग किये गये हुंडई कार कार JH01CM-9964 को गांधी मैदान के बगीचा उत्सव हॉल से बरामद किया। इस घटना के साजिशकर्ता अमित को भी खिरियावॉ से छापामारी कर गिरफ्तार किया जा चुका है। घटना में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए भी छापामारी जारी है। सफल उद्भेदन में शामिल पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा। बता दें कि घटना की छापेमारी में गया पुलिस ने एक मोबाईल, एक हुंडई कार, “JH01CM-9964” एक टोपी, चार अंगुठी और एक चप्पल बरामद की है।
यह भी पढ़ें : Bihar News Updates : टॉर्च की रोशनी में किया इलाज, अस्पताल की ये है हालत
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.