होम / Gopalganj News: आपस में भिड़ पड़े पुलिस और शराब माफिया! जानें पूरा मामला

Gopalganj News: आपस में भिड़ पड़े पुलिस और शराब माफिया! जानें पूरा मामला

Anjali Singh • LAST UPDATED : September 30, 2024, 3:22 pm IST
Gopalganj News: आपस में भिड़ पड़े पुलिस और शराब माफिया! जानें पूरा मामला

Police and liquor mafia clashed with each other

India News Bihar (इंडिया न्यूज), Gopalganj News: बिहार के गोपलगंज में सोमवार को पुलिस और शराब माफिया के बीच हुई मुठभेड़ से इलाके में हड़कंप मच गया। जानकारी के मुताबिक यह घटना उस समय हुई जब पुलिस एक छापेमारी करने पहुंची थी। इस दौरान पुलिस और शराब माफियाओं के बीच झड़प हो गई, जो कि बाद में हिंसक हो गई।

Shatrughan Sinha: बिहारी छात्रों का किया शत्रुघ्न सिन्हा ने समर्थन! सख्त कार्रवाई की मांग

एक सिपाही और एक तस्कर हुए घायल

बता दें कि इस मुठभेड़ में एक पुलिस जवान और एक शराब तस्कर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस के अनुसार, घायल शराब माफिया का इलाज के दौरान पूछताछ की गई, और एसपी ने घटना स्थल पर पहुंचकर पूरे मामले का जायजा लिया। इसके अलावा, गोपलगंज के एसपी ने कहा कि किसी भी शराब माफिया को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिले में शराब माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है और किसी भी तरह की गैरकानूनी गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

कार्रवाई जारी…

घटना के बारे में अधिक जानकारी देते हुए एसपी ने बताया कि छापेमारी के दौरान अचानक दोनों पक्षों के बीच हाथापाई शुरू हो गई, जो जल्द ही फायरिंग में बदल गई। इस घटना ने पूरे इलाके में तनाव का माहौल पैदा कर दिया है। दूसरी तरफ, पुलिस ने यह भी कहा कि मुठभेड़ के बाद इलाके में तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है और अन्य संदिग्धों की धरपकड़ की जा रही है। इस कार्रवाई के जरिए पुलिस शराब माफियाओं के खिलाफ कड़ा संदेश देना चाहती है कि इस तरह की अवैध गतिविधियों में शामिल किसी भी व्यक्ति को छोड़ा नहीं जाएगा।

Udaipur Panther Attack: उदयपुर में पैंथर का आतंक! मंदिर के पुजारी समेत इतने को बनाया शिकार

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT