ADVERTISEMENT
होम / बिहार / Gopalganj news : शिक्षक और शिक्षिका के बीच चप्पल और लात घुस्से का वीडीयो हो रहा वायरल

Gopalganj news : शिक्षक और शिक्षिका के बीच चप्पल और लात घुस्से का वीडीयो हो रहा वायरल

BY: Itvnetwork Team • LAST UPDATED : July 26, 2023, 8:31 pm IST
ADVERTISEMENT
Gopalganj news : शिक्षक और शिक्षिका के बीच चप्पल और लात घुस्से का वीडीयो हो रहा वायरल

Gopalganj news

India News (इंडिया न्युज),शक्ति गोपालगंज : बिहार में अपर मुख्य सचिव का पद के.के. पाठक के संभालते ही सरकारी स्कूलों में जहां सुधार होने का दावा किया जा रहा है। वही गोपालगंज के सरकारी स्कूलों का एक वीडीयो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यहां वीडीयो विजयीपुर प्रखंड के अहियापुर मिडिल स्कूल का बताया जा रहा है। वीडीयो में दिख रहा है कि स्कूल की शिक्षिका और शिक्षक के बीच में चप्पल और लात घुस्सों से मारपीट हो रही है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

बताया जा रहा पांच दिन पहले का वीडीयो

यह वीडियो 05 दिन पहले का बताया जा रहा है। विजयीपुर प्रखंड के मिडिल स्कूल अहियापुर में रीना बैठा और अमरेश तिवारी स्कुल में शिक्षक शिक्षिका के पद पर कार्यरत है। दोनो के बीच में प्रभार को लेकर काफी दिनो से विवाद चला आ रहा है। इसी विवाद के दौरान जब महिला शिक्षिका रीना बैठा स्कूल के बरामदे में कुर्सी पर बैठकर बच्चों को पढ़ा रही थी। उसी दौरान स्कूल के दूसरे शिक्षक अमरेश तिवारी जो प्रिंसिपल के प्रभार में हैं। उनसे बात बात में बहस होने लगती है।

बहस के दौरान शिक्षिका ने चप्पल से कर दी पिटाई

शिक्षक और शिक्षिका दोनो आपस में बाप कर रहे थे। उसी दौरान बात बात में दोनो के बीच बहस होने लगती है। बताया जा रहा है की दोनो के बीच प्रभार को लेकर कुछ विवाद चला रहा था। बहस इतनी बढ़ गयी की इस दौरान ही महिला शिक्षिका के द्वारा दूसरे शिक्षक की चप्पल से पिटाई कर दी जाती है। चप्पल से पिटाई के बाद शिक्षक के द्वारा भी महिला शिक्षिका को लात और घुस्सों से पिटाई कर दी जाती है। करीब 2 मिनट का मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ओम प्रकाश यादव से की गई बात

वायरल वीडियो के बारे में जब विजयीपुर के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ओम प्रकाश यादव से बात की गई तो उन्होंने बताया है कि उन्हें भी इस वीडियो की जानकारी मिली है। मामला विजयीपुर के मध्य विद्यालय अहियापुर का है। दोनो शिक्षकों को नोटिस दिया गया है। स्पष्टीकरण मंगा गया है। दोनो शिक्षकों पर करवाई की जाएगी।बहरहाल अब देखना है कि दोनों शिक्षकों पर कब और क्या करवाई होती है।

Also Read- युवक पर जबरन धर्म परिवर्तन का बनाया दबाव, दूसरे समुदाय की लड़की से करना चाहता था शादी, परिवारवालों ने जननांग का हिस्सा काटा

Tags:

biharBihar educationBihar NewsGopalganjGopalganj Newsgovernment schoolviral Video

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT