संबंधित खबरें
Bihar Crime: दहशत का बड़ा माहौल, पूर्व उपाध्यक्ष रंजीत राय को खुलेआम मारी गोली, FSL कर रही जांच
Bihar Weather: मौसम लेगा जल्द ही करवट, इस दिन होगी जमकर बारिश, IMD का अलर्ट जारी
RJD-JDU की सियासी लड़ाई चरम पर, 'CM नीतीश को प्रणाम करें रात दिन…'
'बीमा प्रीमियम पर विस्तृत रिपोर्ट अगली…', बिहार के डिप्टी CM सम्राट चौधरी ने क्या कहा?
बिहार सरकार ने बेतिया राज की भूमि के पूर्ण अधिग्रहण के लिए राजपत्र अधिसूचना जारी की, जानें कितनी है जमीन
‘इंदिरा गांधी के घमंड के कारण…', वन नेशन-वन इलेक्शन पर BJP सांसद का बड़ा बयान, जानें क्या कहा?
India News Bihar(इंडिया न्यूज़), Gopalganj Toll Plaza: गोपालगंज-सीवान एनएच-531 पर टोल वसूली के मुद्दे को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। झड़प के दौरान राजद नेता रंजीत यादव और उसके गुर्गों ने मौके पर पहुंचकर ठेकेदार और कर्मियों के साथ मारपीट की। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसकी जांच के बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
पुलिस ने इस मामले में ठेकेदार दीपक कुमार सिंह के बयान पर पूर्व प्रखंड प्रमुख और राजद नेता रंजीत यादव के बेटे समेत 20 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। वहीं, घटना के दौरान टोल प्लाजा के पास काफी देर तक अफरातफरी मची रही। हथुआ थाना क्षेत्र के सोहागपुर गांव निवासी दीपक कुमार सिंह एनएच-531 पर टोल प्लाजा पर ठेकेदार के तौर पर कार्यरत हैं। शुक्रवार की देर शाम वे अपने टोल प्लाजा पर बैठे थे। इसी बीच एक व्यक्ति पिकअप लेकर टोल प्लाजा पर आया। उससे टोल टैक्स की मांग की गई। जिस पर चालक ने बताया कि पिकअप वाहन गोपालगंज डीएसपी का है।
उधर, जांच में किसी अन्य व्यक्ति का नाम सामने आने पर उसने बताया कि यह गाड़ी राजद नेता रंजीत यादव की है। अभी चर्चा चल ही रही थी। इसी बीच दो व चार पहिया वाहन से अपने साथियों के साथ पहुंचे राजद नेता ने ठेकेदार को थप्पड़ मार दिया और उसकी पिटाई कर दी। ठेकेदार ने आरोप लगाया है कि आरोपितों ने धमकी दी कि थावे में चाहे कोई भी सत्ता में हो, हमारी सरकार ही चलेगी। मेरे नाम से गुजरने वाले किसी भी वाहन पर टोल टैक्स नहीं लगेगा। अगर कोई टोल टैक्स मांगेगा तो उसके हाथ-पैर तोड़ दिए जाएंगे और उसे घर भेज दिया जाएगा।
पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। मामले में पीड़ित ठेकेदार दीपक कुमार सिंह के आवेदन पर थावे प्रखंड के पूर्व प्रखंड प्रमुख व राजद नेता रंजीत यादव के पुत्र राजू यादव व 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। आरोप लगाया गया है कि आरोपित राजद नेता रंजीत यादव ने एक माह में कई वाहनों को बिना टोल टैक्स दिए गुजरने दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.