ADVERTISEMENT
होम / बिहार / Bihar News: लड़के की चाहत में दादा-दादी ने की नवजात बच्ची की हत्या, शव को सुनसान जगह पर दफनाया

Bihar News: लड़के की चाहत में दादा-दादी ने की नवजात बच्ची की हत्या, शव को सुनसान जगह पर दफनाया

BY: Rajesh kumar • LAST UPDATED : December 28, 2023, 3:16 pm IST
ADVERTISEMENT
Bihar News: लड़के की चाहत में दादा-दादी ने की नवजात बच्ची की हत्या, शव को सुनसान जगह पर दफनाया

India News (इंडिया न्यूज़), Bihar News: वर्तमान में 21वीं सदी का दौर चल रहा है। सबकुछ बदल गया, पहले की तरह कुछ भी नहीं रहा। लोगो की चाहत के सामने किसी का जान लेना भी मुश्किल नहीं रहा। इस दौरान बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक घटना सामने आई है जहां एक महिला ने मंगलवार को कथित तौर पर अपनी दो महीने की पोती का गला घोंट दिया क्योंकि वह अपनी बहू से पोता चाहती थी। हालांकि, वृद्ध महिला और उसके पति को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने बुधवार को कहा, उसने अपने पति और परिवार के अन्य सदस्यों की मदद से न केवल नवजात की हत्या कर दी, बल्कि उसके शव को अपने घर से लगभग आधा किलोमीटर दूर एक सुनसान जगह पर जमीन के नीचे दफना दिया। थाना प्रभारी आलोक कुमार ने बताया कि घटना मंगलवार को हथौड़ी थाना क्षेत्र के अम्मा सोहिजन गांव में हुई।

‘परिवार में पहली संतान के रूप में बेटा चाहता था’

आलोक कुमार ने कहा, “मृतका अशोक ओझा के बेटे धीरज ओझा की बेटी थी। धीरज की शादी कटरा के जजुआर की कोमल कुमारी से हुई थी। परिवार में पहली संतान के रूप में बेटा चाहता था, लेकिन कोमल ने दो महीने पहले बेटी को जन्म दिया था आलोक ने कहा, “जब उसकी मां द्वारा लगातार खोजने के बाद भी बच्ची नहीं मिली तो उसने अपने परिवार को सूचित किया और पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई।”

शिकायत के मुताबिक, कोमल की सास सरोज देवी और ससुर अशोक शादी के बाद से ही उसे दहेज के लिए परेशान कर रहे थे।

यह भी पढ़ेंः-

Tags:

biharBihar crime newspatna latest newspatna newspatna news livePatna news todayToday news Patna

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT