होम / बिहार / Bihar Assembly Election 2025: 'वे कई बार…', विधानसभा चुनाव से पहले CM नीतीश पर उपेन्द्र कुशवाहा का बड़ा खुलासा

Bihar Assembly Election 2025: 'वे कई बार…', विधानसभा चुनाव से पहले CM नीतीश पर उपेन्द्र कुशवाहा का बड़ा खुलासा

BY: Shruti Chaudhary • LAST UPDATED : January 10, 2025, 11:44 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Bihar Assembly Election 2025: 'वे कई बार…', विधानसभा चुनाव से पहले CM नीतीश पर उपेन्द्र कुशवाहा का बड़ा खुलासा

Bihar Assembly Election 2025: ‘वे कई बार…’, विधानसभा चुनाव से पहले CM नीतीश पर उपेन्द्र कुशवाहा का बड़ा खुलासा

India News (इंडिया न्यूज), Bihar Assembly Election 2025: राष्ट्रीय लोक मंच (RLM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत में इंडिया गठबंधन पर कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा कि INDIA गठबंधन में शामिल पार्टियों के बीच स्वार्थ के आधार पर मित्रता है, और इसलिए वहां एकजुटता की कमी है। कुशवाहा का कहना था कि गठबंधन में अलग-अलग पार्टियों के नेता अलग-अलग बयान दे रहे हैं, जिससे स्वाभाविक रूप से विवाद और सिर फुटव्वल की स्थिति उत्पन्न हो रही है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर किया बड़ा खुलासा

कुशवाहा ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बारे में स्पष्ट किया कि नीतीश कुमार ने कई बार कहा है कि वे NDA में हैं और वे इसी गठबंधन में बने रहेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि विपक्षी नेता ऐसे मुद्दे फैलाकर केवल भ्रम उत्पन्न कर रहे हैं। कुशवाहा का यह बयान तब आया जब राजद नेता तेजस्वी यादव और लालू यादव के बयान में असहमति देखने को मिली थी।

ED Action: लालू यादव के इस करीबी पर ED का छापा, 16 ठिकानों पर सख्त कार्रवाई, हो गया बड़ा खुलासा

लालू यादव ने ममता बनर्जी को INDIA गठबंधन का नेतृत्व देने की बात कही थी, जबकि तेजस्वी यादव ने कहा था कि INDIA गठबंधन अस्तित्व में ही नहीं है।
वहीं, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने भी INDIA गठबंधन पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि यह गठबंधन किसी “जन्तू” की तरह है, जो कभी इधर उछलता है, कभी उधर।

विधानसभा चुनाव को लेकर बोले जीतन मांझी

मांझी के मुताबिक, इस गठबंधन का कोई स्पष्ट उद्देश्य नहीं है, और इसके टूटने का स्वाभाविक परिणाम होगा। उन्होंने यह भी दावा किया कि बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को दो तिहाई बहुमत मिलेगा और नीतीश कुमार फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे। इस प्रकार, दोनों नेताओं ने बिहार के राजनीतिक माहौल में जारी उठापटक और INDIA गठबंधन पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है।

Himachal Weather: हिमाचल के तापमान में भारी गिरावट! बारिश के साथ बर्फ गिरने के आसार

Tags:

bihar assembly election 2025

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT