होम / Bihar Heatwave: बिहार में गर्मी का कहर जारी, 10 मतदान कर्मियों की लू लगने से मौत -India News

Bihar Heatwave: बिहार में गर्मी का कहर जारी, 10 मतदान कर्मियों की लू लगने से मौत -India News

Raunak Kumar • LAST UPDATED : May 31, 2024, 7:01 pm IST

India News (इंडिया न्यूज), Bihar Heatwave: बिहार में गर्मी का खर जारी है। जहां लू लगने से दस मतदान कर्मियों की मौत हो गई, क्योंकि कई राज्यों में अत्यधिक तापमान ने दैनिक जीवन को प्रभावित किया है। बिहार में सात चरणों में लोकसभा चुनाव हो रहे हैं, जिसका अंतिम चरण कल (1 जून) होगा। बिहार सरकार के अनुसार, लू लगने से 10 मतदान कर्मियों सहित कुल 14 लोगों की मौत हो गई। राज्य के आपदा प्रबंधन विभाग ने कहा कि 14 मौतों में भोजपुर जिले के 14 मतदान कर्मी, रोहतास जिले के 3, कैमूर जिले का 1 और औरंगाबाद जिले का 1 मतदान कर्मी और 4 अन्य व्यक्ति शामिल हैं। वहीं बिहार सरकार ने लू लगने से मरने वालों के परिजनों को अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।

बिहार में लू से मचा हाहाकार

बता दें कि बिहार के सासाराम में मतदान केंद्र पर तैनात कई सुरक्षाकर्मी अत्यधिक गर्मी के कारण बीमार पड़ गए। सासाराम के सदर अस्पताल में कार्यरत डॉ. अजीत कुमार ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा कि लू और अत्यधिक तापमान के कारण सुरक्षाकर्मियों को लू लग गई। उनमें से 1-2 की हालत गंभीर है। लगभग 6-7 लोग हैं, जिनका मैंने हाल ही में इलाज किया है। बिहार में अभी भीषण गर्मी पड़ रही है और कई जगहों पर पारा 44 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है। गुरुवार को बक्सर का तापमान 47.1 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।

Nagpur Weather: दिल्ली के बाद नागपुर में गर्मी का कहर, 56 डिग्री सेल्सियस तापमान से जल रहा शहर -India News

बिहार में रिकॉर्ड तोड़ रही गर्मी

बता दें कि औरंगाबाद (46.1 डिग्री सेल्सियस), डेहरी (46 डिग्री सेल्सियस), गया (45.2 डिग्री सेल्सियस), अरवल (44.8 डिग्री सेल्सियस) और भोजपुर (44.1 डिग्री सेल्सियस) में तापमान 44 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया। पटना में अधिकतम तापमान 40.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। भारतीय मौसम विभाग ने राज्य में अगले तीन से चार दिनों तक लू चलने की भविष्यवाणी की है। बिहार आपदा प्रबंधन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई के हवाले से कहा कि लोगों को गर्मी से बचने, ठंडक बनाए रखने और निर्जलीकरण से बचने की सलाह दी जाती है। वहीं राज्य में लू के चलते सभी स्कूल, कोचिंग संस्थान और आंगनवाड़ी केंद्र 8 जून तक बंद कर दिए गए हैं।

India Economy: भारत की जीडीपी वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में 7.8% बढ़ी, पूरे साल में 8.2% रही वृद्धि -India News

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT