होम / बिहार / Holiday Calendar 2025: बिहार के शिक्षकों को बड़ी राहत, दीपावली से छठ तक लगातार मिलेगी छुट्टी

Holiday Calendar 2025: बिहार के शिक्षकों को बड़ी राहत, दीपावली से छठ तक लगातार मिलेगी छुट्टी

BY: Prakhar Tiwari • LAST UPDATED : December 3, 2024, 5:22 pm IST
ADVERTISEMENT
Holiday Calendar 2025: बिहार के शिक्षकों को बड़ी राहत, दीपावली से छठ तक लगातार मिलेगी छुट्टी

India News (इंडिया न्यूज), Holiday Calendar 2025: बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों में 2025 में होने वाली छुट्टियों का कैलेंडर मंगलवार (03 दिसंबर) को जारी किया है। कैलेंडर के अनुसार 1 साल में 65 दिन त्यौहार और गर्मियों के अवकाश के लिए निर्धारित है। हालांकि छुट्टी 72 दिनों की है जिसमें 7 दिन रविवार है। इस बार (2024) छुट्टियों को लेकर काफी विवाद हुआ था जिसको देखते हुए अब शिक्षकों को 1 तरह से शिक्षा विभाग की ओर से बड़ी राहत दी गई है।

2 जून से 21 जून तक गर्मी की छुट्टी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 2024 में दीपावली और छठ में लगातार छुट्टी नहीं दी गई थी। इसको लेकर काफी विवाद भी हुआ था। छठ में नहाय-खाय और खरना के दिन की अवकाश नहीं था। विवाद हुआ तो खरना के दिन अवकाश दिया गया था। भाई दूज की भी अवकाश नहीं था। इस बार 20 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक यानी दीपावली से छठ तक लगातार शिक्षकों को छुट्टी मिल जाएगी। हालांकि गर्मी की छुट्टी में कटौती की गई है। हर बार 1 महीने की गर्मी की छुट्टी होती थी, लेकिन न्यू कैलेंडर 2025 के मुताबित 20 दिन की गर्मी का अवकाश होगा।

चांद का महत्व होता है

आपको बता दें कि मकर संक्रांति, रक्षाबंधन, जितिया, हरतालिका तीज, अनंत चतुर्दशी आदि का भी अवकाश दिया गया है। कहा जाए तो इस बार पर्व के दौरान छुट्टियों में कटौती नहीं की गई है। शिक्षा विभाग ने निर्देश दिया है कि मुस्लिम के त्यौहार में चांद का महत्व होता है इसलिए चांद के देखने के बाद अवकाश में बदलाव होगा।

शादी के तीन साल बाद श्रृद्धा आर्या के घर आईं डबल खुशियां, जानें क्या हुआ बेबी बॉयज या बेबी गर्ल्स?

Tags:

biharBreaking India NewsHoliday Calendar 2025India newslatest india newstoday india news

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT