इंडिया न्यूज, पटना

I Will Fight With Oppressive Power : लालू प्रसाद यादव चारा घोटाला की सजा पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जिसके साथ है जनता, उसका हौसला क्या तोड़ेंगी सलाखें। उन्होंने आगे कहा कि अन्याय असमानता से तानाशाही जुल्मी सत्ता से लड़ा हूं लड़ता रहूंगा।

 

सीबीआइ कोर्ट ने पांच साल की सुनाई है सजा

गौरतलब है कि डोरंडा कोषागार से जुड़े चारा घोटाले के मामले में सोमवार को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को सीबीआइ कोर्ट ने पांच साल की सजा सुनाई है। चारा घोटाला मामले में डोरंडा कोषागार से 139.35 करोड़ रुपये की अवैध निकासी में लालू को 15 फरवरी को कोर्ट ने दोषी पाया था।अदालत द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सजा सुनाए जाने के बाद राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सुप्रीमो लालू ने यह प्रतिक्रिया दी। I Will Fight With Oppressive Power

I Will Fight With Oppressive Power

उन्होंने इस संबंध में ट्वीट करते हुए लिखा कि अन्याय असमानता से तानाशाही जुल्मी सत्ता से लड़ा हूं लड़ता रहूंगा। डाल कर आंखों में आंखें सच जिसकी ताकत है। साथ है जिसके जनता उसके हौसले क्या तोड़ेंगी सलाखें। मैं उनसे लड़ता हूं जो लोगों को आपस में लड़ाते हैं। वो हरा नहीं सकते इसलिए साजिशों से फंसाते हैं। ना डरा ना झुका, सदा लड़ा हूं और लड़ता ही रहूंगा। लड़ाकों का संघर्ष कायरों को न समझ आया है और न आएगा।

अदालत ने कुल 40 दोषियों को सुनाई है सजा

गौरतलब है कि सोमवार को सीबीआइ कोर्ट के विशेष न्यायाधीश एसके शशि ने लालू सहित चारा घोटाले के सबसे बड़े मामले में कुल 40 दोषियों को सजा सुनाई है। राजद सुप्रीमो लालू पर कोर्ट ने 60 लाख रुपये का जुमार्ना भी लगाया है। चारा घोटाले के चार अन्य मामलों में लालू पहले ही सजा पा चुके हैं।

I Will Fight With Oppressive Power

17 तरह की बीमारियों से ग्रसित हैं लालू

फिलहाल कुल 17 तरह की बीमारियों ग्रसित लालू प्रसाद यादव ग्रसित है और उनका इलाज रांची रिम्स में चल रहा है। लालू को अब बेल के लिए अर्जी देनी है। जब तक उनकी जमानत नहीं हो जाती तब तक उन्हें जेल में ही रहना पड़ेगा। वहीं कोर्ट के निर्णय के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि यह अंतिम फैसला नहीं है। हम शीर्ष अदालत तक मामले को ले जाएंगे।

निचली अदालत का फैसला हाईकोर्ट में बदलेगा : तेजस्वी

I Will Fight With Oppressive Power

वहीं तेजस्वी यादव ने उम्मीद जताई है कि निचली अदालत का फैसला हाईकोर्ट में बदलेगा। तेजस्वी ने केंद्र और बिहार सरकार पर भी हमला किया और कहा कि चारा घोटाले के अलावा भी देश में बहुत सारे घोटाले हुए हैं। जिसमें विजय माल्या, नीरव मोदी, मेहुल चौकसी जैसे कई लोग है लेकिन उन पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।

Also Read : Karnataka Hijab Controversy शिमोगा में कॉलेज के बाहर छात्रों ने तिरंगा उतार कर फहरा दिया भगवा झंडा

Also Read : Bollywood Celebrities React On Karnataka Hijab Controversy स्वरा भास्कर सहित इन बॉलीवुड स्टार्स ने किया रिएक्ट

Connect With Us : Twitter Facebook