ADVERTISEMENT
होम / बिहार / 'RJD में एक जगह नतमस्तक होने…', JDU का पशुपति पारस पर बड़ा तंज, लालू पर भी साधा निशाना

'RJD में एक जगह नतमस्तक होने…', JDU का पशुपति पारस पर बड़ा तंज, लालू पर भी साधा निशाना

BY: Ashish kumar Rai • LAST UPDATED : January 20, 2025, 9:16 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

'RJD में एक जगह नतमस्तक होने…', JDU का पशुपति पारस पर बड़ा तंज, लालू पर भी साधा निशाना

India News(इंडिया न्यूज)Neeraj Kumar Targeted Pashupati Paras: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है। कई दलों के नेता अपने नफा-नुकसान को देखते हुए पाला बदलने लगे हैं, वहीं कुछ दल एनडीए और महागठबंधन पर नजर गड़ाए हुए हैं कि सीटों के लिहाज से उनके लिए कौन सा गठबंधन सही रहेगा। वहीं एनडीए का साथ छोड़ चुके रालोजपा प्रमुख पशुपति पारस भी अपनी डूबती नाव को बचाने की कोशिश में जुटे हैं। वे राजद प्रमुख लालू यादव से तीन बार मुलाकात भी कर चुके हैं। उनके महागठबंधन में शामिल होने की चर्चा तेज हो गई है।

ढाई महीने की मासूम फांसी के फंदे से बच गई, बेटे और मां की जान गई, जानें पूरा मामला

पशुपति पारस से जेडीयू प्रवक्ता ने कही ये बात

इस बीच जेडीयू प्रवक्ता ने पशुपति पारस पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने तेजस्वी पर भी निशाना साधा। जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि लालू यादव से बार-बार मिलने से कुछ नहीं होगा। सत्ता किसी और के पास है। मुझे समझ नहीं आ रहा कि वह सत्ता के केंद्र को क्यों नहीं समझ पा रहे हैं। नीरज कुमार ने पशुपति पारस को सलाह दी कि आरजेडी में एक जगह झुकने से काम नहीं चलेगा। वहां पांच-छह लोग हैं, जिनके सामने झुकना पड़ेगा।

जेडीयू प्रवक्ता ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि लालू यादव को वहां बेअसर माना जाता रहा है। लालू यादव की भावनाओं को खुद उनके बेटे तेजस्वी यादव ने नकार दिया है।उन्होंने कहा कि “एक जगह राम दे दो, दिला दो राम, सीता राम देने से काम नहीं चलेगा। वहां पांच-छह जगह गुहार लगानी पड़ेगी। उसके बाद अगर याचिका पर सुनवाई करनी होगी तो सुनवाई होगी।”

पारस को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज

दरअसल, बिहार के राजनीतिक गलियारों में इस बात की चर्चा तेज है कि पशुपति पारस की पार्टी महागठबंधन में शामिल हो सकती है। वहीं, बिहार विधानसभा के मद्देनजर आरजेडी भी छोटे सहयोगी दलों के साथ गठबंधन कर अपनी ताकत बढ़ाना चाहती है। 15 जनवरी को आरजेडी की ओर से उन्हें ऑफर भी मिला है, जब पशुपति पारस ने पटना में दही-चूरमा भोज का आयोजन किया था। इसमें आरजेडी प्रमुख लालू यादव भी उनके घर गए थे। दोनों नेताओं के बीच मीठी-मीठी बातचीत भी हुई थी। अब देखना यह है कि पशुपति पारस को महागठबंधन में कब और कैसे एंट्री मिलती है।

PM Modi के दोस्त ने 4.5 कैरेट हीरे पर बनाया Donald Trump का चेहरा, कीमत जान दांतों तले दबा लेंगे उंगली

Tags:

Neeraj Kumar Targeted Pashupati Paras

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT