ADVERTISEMENT
होम / बिहार / पश्चिम चंपारण में सियार का आतंक! इस व्यक्ति ने दिखाया साहस, बचाई गांव वालों की जान

पश्चिम चंपारण में सियार का आतंक! इस व्यक्ति ने दिखाया साहस, बचाई गांव वालों की जान

BY: Anjali Singh • LAST UPDATED : November 19, 2024, 3:44 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

पश्चिम चंपारण में सियार का आतंक! इस व्यक्ति ने दिखाया साहस, बचाई गांव वालों की जान

Jackal Attack

India News (इंडिया न्यूज),  Jackal Attack: पश्चिम चंपारण जिले के बगहा में सोमवार रात एक जंगली सियार ने नरवल बरवला पंचायत के वार्ड नंबर 4 में घुसकर दहशत मचा दी। जानकारी के मुताबिक, इस हमले में सियार ने चार लोगों को काटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया, लेकिन 44 वर्षीय मनोज राम ने साहस का परिचय देते हुए सियार को काबू में कर पूरे गांव को बड़ी मुसीबत से बचा लिया।

Selfie With Toilet: इंदौर में ‘सेल्फी विद शौचालय’ का क्रेज, 700 टॉयलेट के आगे दिखा अलग नजारा

जानें पूरा मामला

घटना तब हुई जब गांव के लोग दिनभर की मेहनत के बाद आराम कर रहे थे। अचानक सियार ने हमला करते हुए 50 वर्षीय लालती देवी, 25 वर्षीय चितरंजन यादव और 18 वर्षीय युवती को काटकर घायल कर दिया। इसके बाद उसने मनोज राम पर भी हमला किया। इसके अलावा, सियार को पकड़ने में साहस दिखाकर एक व्यक्ति ने लोगों की जान बचाई। हमले के दौरान मनोज राम ने अपनी जान की परवाह किए बिना सियार का गला पकड़ लिया और जमीन पर पटक दिया। उन्होंने कहा, “सियार ने अचानक मुझ पर हमला किया। दर्द तो बहुत हुआ, लेकिन अगर मैंने उसे नहीं पकड़ा होता, तो वह और लोगों को नुकसान पहुंचा सकता था।”

सियार को वन विभाग को सौंपा गया

जानकारी के मुताबिक, मनोज राम और अन्य ग्रामीणों ने सियार को रस्सी से बांधकर 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस और वन विभाग की टीम ने सियार को कब्जे में लेकर जंगल में छोड़ दिया। बगहा रेंज के रेंजर सुनील कुमार ने बताया कि जंगली जानवरों के इंसानी बस्तियों में घुसने की घटनाएं बढ़ रही हैं, जिससे सतर्क रहने की आवश्यकता है। ऐसे में, घायल सभी लोगों का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल बगहा में किया गया। डॉक्टरों ने बताया कि सभी खतरे से बाहर हैं और उन्हें एंटी-रेबीज टीके लगाए गए हैं।

G20 में चमके PM Modi, कनाडा के Justin Trudeau को नहीं मिला भाव, फोटो में 5 बड़े नेताओं की बेइज्जती?

Tags:

Bihar NewsIndia newsIndia News BRlatest india newstoday india news

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT