India News (इंडिया न्यूज़), JDU MLA: जदयू विधायक गोपाल मंडल आज (शुक्रवार) एक बार फिर से चर्चे में आएं हैं। दरअसल, पत्रकारों से लगातार पूछे जा रहे सवाल पर उन्होंने पत्रकारों को लपेटे में लिया है। यहां तक उन्होंने गुस्से में मीडिया को यह तक कह दिया कि क्या तुम लोग हमारे बाप हो। वहीं मीडियाकर्मी लगातार गोपाल मंडल से हाथ में रिवॉल्वर लिए अस्पताल पहुंचने से जुड़ा सवाल पूछते रहें।
क्या है पूरा मामला (JDU MLA)
बता दें कि गोपाल मंडल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसमें वो हाथ में रिवॉल्वर लिए अस्पताल पहुंचें थें। जिसे लेकर पुलिस ने गोपाल मंडल को क्लीन चीट दे दिया था। वहीं गोपाल मंडल ने इस मामले में सफाई देते हुए कहा था कि पोती की तबियत अचानक बिगड़ने से वो आनन-फानन में आत्म रक्षा के लिए रिवॉल्वर ले गए थें। लेकिन होलेस्टर बेल्ट बांधना भूल गए थे। जिसके कारण उन्हें इसे हाथ में रखाना पड़ा था। विधायक को हाथ में ले जा रहे रिवॉल्वर को देख कर आसपास के लोगों में डर का माहौल बन गया था। इसी दौरान उन्में से किसी ने वीडियो बना लिया। जिसके बाद यह मामला लोगों की नजर में आ गया था।
Read more:
- Asian Games 2023: बांग्लादेश को रौंदकर एशियन गेम्स के फाइनल में पहुंचा भारत, गोल्ड मेडल से सिर्फ एक कदम दूर
- ICC CWC 2023: विश्व कप के पहले मैच में डेवन कॉन्वे और रचिन रवींद्र ने की शानदार बल्लेबाजी, कप्तान टॉम लैथम ने की जमकर…