India News (इंडिया न्यूज), Buxar News: बिहार के बक्सर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। राष्ट्रीय राजमार्ग-922 पर दलसागर टोल प्लाजा के पास सोमवार शाम हुए एक दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें एक साइकिल सवार मजदूर सुमन यादव जो चना गांव का निवासी था, की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, मजदूरी कर अपने परिवार का पेट पालता था। जांच में पता चला कि, वह साइकिल से अपने घर लौट रहे था, उसी दौरान, एक तेज रफ्तार कंटेनर ने उन्हें टक्कर मार दी और टक्कर इतनी भयंकर थी कि सुमन यादव की मौके पर ही मौत हो गई।
उपचुनाव से पहले पूर्व मंत्री अशोक चांदना ने किया ऐलान, बोले- ‘घुसपैठियों’ को बाहर निकालेगी कांग्रेस
बता दें कि, घटना की जानकारी मिलते ही औद्योगिक थाना के थानाध्यक्ष संजय कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। ऐसे में, पुलिस ने कंटेनर को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया और मामले की जांच शुरू कर दी। इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने NH 922 को लगभग तीन घंटे तक जाम रखा। पुलिस और प्रशासन के समझाने के बाद ग्रामीणों ने जाम हटाया। बता दें, मृतक के परिवार में उनकी पत्नी और तीन छोटे बच्चे हैं।
देखा जाए तो, इस घटना के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। इस मामले में नाराज ग्रामीणों ने सरकार से मृतक के परिवार को आर्थिक मुआवजा देने की मांग की है। इसके अलावा, थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि घटना की कार्रवाई के दौरान सभी गतिविधियों पर नजर रखा जाएगा और कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
मतदान से पहले हुई फायरिंग, आदिवासी लोगों को धमकाया और अंधाधुन्द चलाई गोलियाँ
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.