संबंधित खबरें
सिवान में स्कॉर्पियो और स्कूल बस की भीषण टक्कर, 6 गंभीर रूप से घायल, 12 को हलकी चोटें
पश्चिम चंपारण में कार और बाइक की भीषण टक्कर में इंजीनियरिंग छात्र की मौत! जानें पूरी घटना
Nalanda News: 4 मासूमों को पीछे छोड़ मां-बाप ने जहर खाकर की आत्महत्या! जानें मामला
Bihar Weather: तापमान में हुआ बड़ा बदलाव! सर्दियों ने पसारे पैर, जानें IMD रिपोर्ट
Bhagalpur News: सिलेंडर ब्लास्ट में हुई पिता-बेटे की मौत! जानें पूरी घटना
Bihar Politics: तेजस्वी के आरोपों पर सम्राट चौधरी ने दिया करारा जवाब, कहा- 'CM नीतीश ने सियासी अखाड़े में लालू यादव को खूब दिया है…'
India News (इंडिया न्यूज़), Shakti, Bihar News: राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव अपनी पत्नी राबड़ी देवी के साथ पटना से सोनपुर रवाना हुए हैं। यहां लालू राबड़ी के साथ हरिहरनाथ मंदिर में पूजा -अर्चना करने पहुंचे हैं। जानकारी के अनुसार, लालू यादव- राबड़ी देवी का हरिहरनाथ मंदिर से पहले से ही काफी अधिक लगाव रहा है। लालू जब भी बिहार में होते हैं तो वह हरिहरनाथ मंदिर जाकर जरूर भगवान भोलेनाथ से आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। अब लालू एक बार फिर से सोनपुर पहुंचे हैं और यहां वह हरिहरनाथ मंदिर में पूजा अर्चना कर रहे हैं।
लालू प्रसाद यादव पहली बार सोनपुर से ही विधायक बने थे और हरिहरनाथ मंदिर से उनकी काफी गहरी आस्था जुड़ी हुई थी। वह मौका चाहे मुख्यमंत्री के रूप में हो या फिर रेल मंत्री के रूप में वह हरिहरनाथ मंदिर हमेशा जाया करते थे। ऐसे में अब लालू का हेल्थ पहले से बेहतर है तो वो अपने रथ पर सवार होकर हरिहरनाथ मंदिर पहुंचे।
मालूम हो कि, आरजेडी प्रमुख लालू यादव का पूरा परिवार इस समय भ्रष्टाचार और घोटाले के मामलों में फंसा हुआ है। लालू यादव पहले ही सजायाफ्ता हैं। इसीलिए लालू के पूरे परिवार ने महादेव को प्रसन्न करने के लिये पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के सरकारी आवास पटना के सर्कुलर रोड से निकलकर बाबा हरिहरनाथ के दरबार में पहुंचे हैं । सावन के पवित्र महिना ख़त्म होने के बाद महादेव के लिए यह महिना भी काफी शुभ माना जाता है।
आपको बताते चलें कि, भ्रष्टाचार के अनगिनत मामलों में घिरा लालू यादव का परिवार अब देवी-देवताओं को प्रसन्न करने में जुटा हुआ है। नित्य नये पूजन का आयोजन हो रहा है। ईश्वर से सारे पापों को धोने की प्रार्थना की जा रही है। सावन का पवित्र महीना चल रहा तो लालू – राबड़ी गोपालगंज में थावे मंदिर पहुंचे थे। इसके बाद मुंबई की बैठक में गए लालू यादव वहां सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे थे। अब भगवान शंकर से आशीर्वाद प्राप्त करने के लिये लालू सोनपुर पहुंचे हैं।
ये भी पढ़ें –
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.