संबंधित खबरें
राहुल गांधी का आज बिहार दौरा! कोंग्रेसियों में जोश, BJP ने पोस्टर के जरिए साधा निशाना
सुपौल में गूंजी जुर्म की दहाड़! दिनदहाड़े पेट्रोल पंप मैनेजर की हत्या, घंटों तक सड़क रहा जाम
Bihar Weather Report: शीतलहर पकड़ रहा जोर! कंपकंपाते बिहार में IMD का अलर्ट जारी
बिहार में महिला सशक्तिकरण, CM नीतीश कुमार की पहल ने बदली तस्वीर
बिहार की सियासत में हलचल,18 जनवरी को महागठबंधन के दो दिग्गज करेंगे शक्ति प्रदर्शन
पूर्व डिप्टी सीएम रेणु देवी के भाई पर अपहरण का आरोप, संपत्ति कुर्की की तैयारी में जुटी पुलिस
India News (इंडिया न्यूज़),Ajit Pawar joins NDA government: महाराष्ट्र में सियासी घमासान जारी है। अजित पवार रविवार (2 जुलाई) को डिप्टी सीएम की सपथ लेकर NDA में शामिल हो गए। बता दें उनके साथ 9 विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली। ऐसे में राजद प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने इस पूरी घचना को बिहार से जोड़र बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि बिहार को हिलने नहीं देंगे। बिहार नहीं हिलेगा लेकिन बिहार से इनका (बीजेपी) का सफाया होना तय है।
#WATCH…हमने सुना है कि सब चर्चा कर रहे हैं कि बिहार के सांसदों को तोड़ो, सांसदों को निकालो। बिहार कहां हिलता-डुलता है, हम बिहार को हिलने नहीं देंगे। बिहार नहीं हिलेगा लेकिन बिहार से इनका सफाया होना तय है: राजद प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव, पटना pic.twitter.com/yTC2r57KvR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 3, 2023
राजद प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने कहा,”हमने सुना है कि सब चर्चा कर रहे हैं कि बिहार के सांसदों को तोड़ो, सांसदों को निकालो। बिहार कहां हिलता-डुलता है, हम बिहार को हिलने नहीं देंगे। बिहार नहीं हिलेगा लेकिन बिहार से इनका (बीजेपी ) का सफाया होना तय है।” उन्होंने आगे कहा,”शरद पवार पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है। शरद पवार एक हैसियत हैं, एक ताकत हैं। उस ताकत को नरेंद्र मोदी ने हिलाने की कोशिश की, सब फेल हो जाएंगे”
इस पूरे मामले पर शरद पवार ने कहा कि आज से बदलाव की शुरुआत हो रही है, एनसीपी अधिक मजबूती से आगे बढ़ेगी और हमारे साथ जनसमर्थन होगा। एनसीपी प्रमुख ने दो टूक कहा कि अगर यही प्यार बना रहा तो पिक्चर जरूर बदल जाएगी। पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार बोले कि देश में अलग तरह का माहौल बनाने की कोशिश चल रही है, पार्टी के कार्यकर्ता अभी भी हमारे साथ हैं।
उन्होंने आगे कहा कि जयंत पाटील महाराष्ट्र एनसीपी के अध्यक्ष हैं, ऐसे में अजित पवार की बातों का कोई महत्व नहीं है। अजित पवार ने जो फैसला लिया है, वह उनका व्यक्तिगत फैसला है। जब शरद पवार से उनका साथ छोड़ने वाले विधायकों के बारे में पूछा गया, तब उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में उन सभी की किस्मत का फैसला हो जाएगा, ऐसे में वह उनपर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे।
ये भी पढ़ें – Ajit Pawar joins NDA: अजित पवार से नराज शरद पवार का बड़ा बयान, कहा – सत्ता का दुरुपयोग हो रहा है लेकिन जब..
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.