संबंधित खबरें
बच्चे ने सिगरेट लाने से मना किया तो शख्स ने की हैवानियत,वाक्या जान कांप जाएगी रूह
17 साल बाद हत्या के मामले में बड़ा खुलासा,मृत घोषित व्यक्ति जिंदा मिला,आरोपी बेकसूर साबित!,जानिये क्या है ये अनोखा मामला
बिहार में HMPV वायरस का खतरा,हाई अलर्ट पर जिला प्रशासन,सर्दी-खांसी के मरीजों पर विशेष निगरानी के निर्देश
गया में दर्दनाक सड़क हादसा एंबुलेंस और बाइक में जोरदार टक्कर, बाइक सवार जिंदा जलकर खाक
प्रशांत किशोर की तबियत बिगड़ी, ICU में भर्ती, पत्नी को दिल्ली से बुलाया गया
'हमें क्रेडिट लेना होता तो …; तेजस्वी का प्रशांत किशोर पर बड़ा हमला, अनशन पर लगाया ये आरोप
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: सुपौल के निर्मली रेलवे स्टेशन पर सोमवार सुबह लगभग साढ़े 8 बजे लहेरियासराय-सहरसा मेमू ट्रेन के नीचे फंसकर एक महिला यात्री गंभीर रूप से घायल हो गई। गंभीर रूप से घायल महिला की पहचान ललितग्राम थाना क्षेत्र के नया ग्राम टेंगरी निवासी सत्य नारायण कुमार की लगभग 23 वर्षीय पत्नी सरिता कुमारी के रूप में हुई। आरपीएफ व स्थानीय लोगों की मदद से लगभग आधे घंटे तक रेस्क्यू कर उसे ट्रेन के नीचे से बाहर निकाला गया। उसके बाद निर्मली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 3 पर पहुंचे एम्बुलेंस से उसे गंभीर स्थिति में अनुमंडलीय अस्पताल निर्मली पहुंचाया गया।
एचपीएस कॉलेज निर्मली में अध्ययनरत 12वीं का छात्र कृष्ना व बुलबुल प्ले स्कूल सुपौल के निदेशक मो. आशिक सहित अन्य के द्वारा काफी देर मशक्कत के बाद महिला को बाहर निकाला गया। कृष्णा ने बताया कि उसे ट्रेन एक्सीडेंट की जानकारी मिली तो वह दौड़े-दौड़े स्टेशन पहुंचे थे। जबकि मो? आशिक दरभंगा से इसी ट्रेन में बैठकर सुपौल जा रहे थे। इसी बीच दोनों ने ट्रेन के नीचे घुसकर चक्के के नीचे दबकर फंसी महिला को लगभग 35 मिनट तक रेस्क्यू कर गर्भवती महिला को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
निर्मली रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी पर मौजूद स्टेशन मास्टर मनोज कुमार, एसटीबीए असिस्टेंट मुजीबुल रहमान, आरपीएफ हरि नारायण चौधरी सहित अन्य की भी महिला को बचाने में अहम भूमिका रही। रेल प्रशासन की सजगता के कारण ट्रेन को आगे-पीछे कर महिला की जान बचाई गई। निर्मली रेलवे स्टेशन पर सुबह 8.34 बजे पहुंची ट्रेन पुनः 9.15 बजे रेस्क्यू के बाद सहरसा के लिए खुल गई।
घायल महिला के ससुर नंदलाल सिंह ने बताया कि उसकी पुत्रवधु 8 माह की गर्भवती है, जिसे उपचार कराने ललितग्राम से सुपौल जा रहे थे। सरायगढ़ रेलवे स्टेशन पर सुपौल वाली ट्रेन पकड़ने की बजाय दरभंगा वाली ट्रेन में बैठ गए थे। निर्मली स्टेशन पर उतर कर पुनः सुपौल जाने वाली ट्रेन में सवार हो रहे थे। इसी बीच उसकी बहु फिसलकर ट्रेन के नीचे गिर कर चक्के से दब गई। हालांकि रेलयात्रियों, प्रशासन व स्थानीय लोगों ने काफी मदद की और उसकी जान बचाई जा सकी।
इधर, अनुमंडलीय अस्पताल निर्मली में ड्यूटी पर मौजूद डॉ. विजय कुमार व जीएनएम रीना कुमारी के नेतृत्व में महिला का प्राथमिक उपचार किया गया। डॉ. कुमार ने बताया कि महिला को प्राथमिक उपचार के बाद महिला को गंभीर स्थिति में हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। महिला के बाएं जांघ और कमर के कुछ हिस्से पूरी तरह से लेसेरेटेड है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.