India News (इंडिया न्यूज) Bihar News: बिहार के श्रम एवं संसाधन मंत्री ने बक्सर के सांसद सुधाकर सिंह को नोटिस भेजा है। उन्होंने सांसद पर झूठे आरोप लगाने का दावा किया है. जिसके सबूत ना मिलने पर वह कोर्ट में जाएंगे. सुधाकर सिंह ने मंत्री संतोष सिंह पर अवैध खनन के आरोप लगाए थे.
उपचुनाव से ज़्यादा नेताओं में आपसी सरगर्मी
बिहार में होने जा रहे उपचुनाव से ज़्यादा नेताओं में आपसी सरगर्मी नज़र आ रही है. सभी राजनितिक पार्टियों के धुरंधर एक दूसरे पर आरोप लगाने में बिल्कुल भी हिचकिचा नहीं रहे हैं. प्रदेश के कैमूर जिले में तो आरोप लगाने के चलते मामला कोर्ट तक जाने की नौबत तक आ गई. यहां बिहार के श्रम एवं संसाधन मंत्री संतोष सिंह पर सूबे के ही आरजेडी सासंद सुधाकर सिंह नेसौ करोड़ के मानहानि का नोटिस भेजा है. दरअसल एक सभा के दौरान सुधाकर सिंह ने संतोष सिंह और उसके भाई पर 550 करोड़ के बालू घोटाले की बात कही थी.
बक्सर सांसद और आरजेडी पार्टी के लिए कहा…
उन्होंने मंत्री पर आरोप लगाते हुए यह तक कह दिया था की मंत्री जी पर सीबीआई और ईडी की जांच भी चल रही है. आरोप को लेकर तिलमिलाए संतोष सिंह ने भी फौरन नेता जी को नोटिस जारी कर दिया है और आरोप को लेकर साक्ष्य ना देने पर सौ करोड़ के मानहानि केस करने की बात कही. संतोष सिंह ने बक्सर सांसद और आरजेडी पार्टी के लिए ये भी कहा कि गोली से मरवाना , लोगों को लूटना, व डकैती और किडनैपिंग करना इन लोगों का काम है. हमारी सरकार ने तो इनके जंगल राज को खत्म करने का काम किया है. उन्होंने सुधाकर सिंह पर तंज कसते हुए लोगों को चंदा इक्ट्ठा करके इलाज करवाने के लिए भी कहा। आपको बता दें की आगामी 13 तारीख को बिहार की चार विधान सभा सीटों पर उपचुनाव होने जा रहे हैं।
भाभी देवर का प्यार… पति की हत्या, पत्नी का भूत- प्रेत, जानें हत्या के पीछे हुआ बड़ा खुलासा
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.