होम / बिहार / Munger Crime: बदमाशों के हौंसले फिर से बुलंद! दिन दहाड़े युवक को मारी गोली, हालत गंभीर

Munger Crime: बदमाशों के हौंसले फिर से बुलंद! दिन दहाड़े युवक को मारी गोली, हालत गंभीर

BY: Anjali Singh • LAST UPDATED : October 31, 2024, 11:51 am IST
ADVERTISEMENT
Munger Crime: बदमाशों के हौंसले फिर से बुलंद! दिन दहाड़े युवक को मारी गोली, हालत गंभीर

Munger Crime

India News Bihar (इंडिया न्यूज),  Munger Crime: मुंगेर से एक बार फिर दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। गुरुवार की सुबह बदमाशों ने दिनदहाड़े एक युवक मोहम्मद अकबर को सिर में गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इस वारदात के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई, और देखते ही देखते घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई।

Bihar Bypoll 2024: नामांकन वापसी के बाद चुनावी मैदान में अब बस 38 उम्मीदवार, जानें डिटेल में

जानें पूरा मामला

खबर मिलते ही पुलिस अलर्ट हो गई और मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी। फिलहाल, पुलिस ने इलाके का जायजा लिया और अपराधियों को पकड़ने के लिए ताबिश भी शुरू कर दी। बता दें कि, मोहम्मद अकबर को लहूलुहान हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। साथ ही, अकबर के परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है। परिजन न्याय की मांग कर रहे हैं और पुलिस से जल्द से जल्द दोषियों को पकड़ने की अपील कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार, मोहम्मद अकबर बुधवार से लापता था और गुरुवार की सुबह उसकी गोली लगने की खबर आई।

मामले की जांच जारी

पुलिस घटना की गहराई से जांच कर रही है और इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने के प्रयास कर रही है। इसके अलावा, यह घटना इलाके में बढ़ते अपराधों पर सवाल खड़े करती है। लोग अब पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं ताकि अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़कर कानून के हवाले किया जा सके। ऐसे में, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, लेकिन अब तक इस हमले के पीछे का कोई स्पष्ट सुराग सामने नहीं आ पाया है।

Himachal Earthquake: सुबह-सुबह डोली धरती! दिवाली के दिन हिमाचल में भूकंप के झटके

Tags:

Bihar CrimeFiring CaseIndia newsIndia News BRlatest india newsMunger Newstoday india news

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT