होम / बिहार / प्यार करना पड़ा भारी… शादीशुदा महिला के दरवाजे पर मिले बेहोश प्रेमी की मौत, शक के घेरे में बेवफा गर्लफ्रेंड

प्यार करना पड़ा भारी… शादीशुदा महिला के दरवाजे पर मिले बेहोश प्रेमी की मौत, शक के घेरे में बेवफा गर्लफ्रेंड

BY: Pratibha Pathak • LAST UPDATED : January 11, 2025, 12:25 pm IST
ADVERTISEMENT
प्यार करना पड़ा भारी… शादीशुदा महिला के दरवाजे पर मिले बेहोश प्रेमी की मौत, शक के घेरे में बेवफा गर्लफ्रेंड

प्यार करना पड़ा भारी… शादीशुदा महिला के दरवाजे पर मिले बेहोश प्रेमी की मौत

India News (इंडिया न्यूज़),Muzaffarpur Crime News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में अवैध संबंध के चलते एक युवक की संदिग्ध हालात में मौत का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान इंदल कुमार के रूप में हुई, जो शादीशुदा महिला प्रेमिका के घर के बाहर अचेतावस्था में पाया गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (SKMCH) भेजा गया है।

परिजनों का आरोप

मृतक के बड़े भाई अखिलेश कुमार ने बताया कि इंदल का दो साल से शादीशुदा महिला के साथ अवैध संबंध था। महिला जहरीली शराब की बिक्री करती थी और उनके घर पर भी उसका आना-जाना था। परिजनों का आरोप है कि महिला ने उसे जहरीला पदार्थ पिलाकर हत्या की। घटना की रात परिजनों को सूचना मिली कि इंदल जहर खाकर महिला के दरवाजे पर पड़ा है। मौके पर पहुंचने पर देखा गया कि उसकी नब्ज नहीं चल रही थी।

आपसी झगड़े ने लिया खौफनाक मोड़! घर से 8KM दूर मिला महिला शव, घर में की पति ने आत्महत्या

महिला का परिवार फरार

पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर जांच शुरू कर दी है। ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने बताया कि परिजनों ने महिला पर जहरीला पदार्थ देने का आरोप लगाया है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, जिसके बाद मौत का असली कारण पता चल सकेगा। घटना के बाद महिला अपने पूरे परिवार के साथ फरार हो गई है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा राज

पुलिस ने परिजनों को एफआईआर दर्ज कराने के लिए आवेदन देने को कहा है। ग्रामीणों के मुताबिक महिला के घर के बाहर युवक का अचेत मिलना और उसकी संदिग्ध मौत से इलाके में सनसनी है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले की गहराई से जांच की जाएगी और दोषियों पर कार्रवाई होगी।

BPSC तीसरी शिक्षक भर्ती में मिली खुशखबरी, चयनित शिक्षकों को मिले जिले, कुछ को करना होगा इंतजार

Tags:

Muzaffarpur Crime News

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT