India News (इंडिया न्यूज़), Shakti,Muzaffarpur News: अररिया में पत्रकार विमल मंडल की हुई हत्या को लेकर मुजफ्फरपुर के पत्रकारों ने जुलूस को निकालकर राज्यपाल को भेजा ज्ञापन मामले की स्पीडी ट्रायल पत्रकारों की भी सुरक्षा और सहित रखी कई मांगें। जिला के सभी पत्रकार हुए शामिल।

स्पीडी ट्रायल चलाने की मांग

बिहार के अररिया में शुक्रवार को पत्रकार विमल मंडल की हत्या कर दी गई थी आज हत्या के विरोध में मुजफ्फरपुर के पत्रकारों ने विरोध प्रदर्शन किया और शहीद खुदीराम बोस स्मारक से पैदल चलकर के भी समाहरणालय में पहुंचे समाहरणालय द्वार पर नारेबाजी करते हुए सरकार से हत्यारों पर स्पीडी ट्रायल चलाने की मांग की और इसको लेकर राज्य सरकार से पत्रकार की सुरक्षा की मांग किया गया है।

पत्रकारों की सुरक्षा के लिए कानून बनाए

घटना को लेकर के पत्रकार अमरेंद्र तिवारी ने कहा की विमल मंडल की हत्या लोकतंत्र की हत्या है, इस मामले में अपराधियों के विरुद्ध स्पीडी ट्रायल चलाना चाहिए और सरकार पत्रकारों की सुरक्षा के लिए एक कानून बनाए और सभी को सुरक्षा प्रदान करवाए ताकि भविष्य में कोई भी घटना नहीं हो।

Also Read: