होम / बिहार / Navaratri 2024: विजयादशमी में गांधी मैदान पर निगरानी रहेगी तेज! पटना DM दिख रहे एक्टिव

Navaratri 2024: विजयादशमी में गांधी मैदान पर निगरानी रहेगी तेज! पटना DM दिख रहे एक्टिव

BY: Anjali Singh • LAST UPDATED : October 11, 2024, 12:53 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Navaratri 2024: विजयादशमी में गांधी मैदान पर निगरानी रहेगी तेज! पटना DM दिख रहे एक्टिव

Navratri 2024

India News Bihar (इंडिया न्यूज) Navaratri 2024: पटना में इस साल विजयादशमी का उत्सव खास तैयारियों के साथ मनाया जाएगा। गांधी मैदान पर होने वाले रावण वध कार्यक्रम के लिए पटना के DM पूरी तरह से एक्टिव नजर आ रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनज़र भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षाबलों की तैनाती की जाएगी। बता दें कि, पटना DM ने इस कार्यक्रम को सुरक्षित बनाने के लिए आवश्यक आदेश जारी कर दिए हैं और सभी तैयारियों का व्यक्तिगत रूप से निरीक्षण करेंगे।

Katihar Train Accident: कटिहार-न्यू जलपाईगुड़ी रूट पर हुआ हादसा! मालगाड़ी की बोगियां उतरी पटरी से

जानें क्या रहेंगी व्यवस्थाएं

रावण वध कार्यक्रम की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। इस साल गांधी मैदान में यह भव्य कार्यक्रम 69वीं बार आयोजित किया जा रहा है। 1955 से हर साल रावण वध हो रहा है, हालांकि तीन बार ऐसा भी हुआ जब यह कार्यक्रम नहीं हो सका। इस साल 70 फीट ऊंचे रावण के पुतले के साथ 55 फीट ऊंचा मेघनाद का पुतला भी तैयार किया गया है। ऐसे में, गांधी मैदान में इस वर्ष बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा होंगे, जिनकी सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन के लिए खास इंतजाम किए गए हैं।

128 CCTV कैमरे स्थापित

बता दें कि, मुख्य कार्यक्रम पर विशेष निगरानी रखी जाएगी, जिसमें 128 सीसीटीवी कैमरों की मदद से हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी। साथ ही, लोगों में उत्साह का माहौल है और दशहरे की धूमधाम देखते ही बन रही है। सुरक्षा बलों की तैनाती के साथ ही हर सावधानी बरतने का निर्देश दिया गया है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। पटना वासियों के लिए इस आयोजन को सुरक्षित और सफल बनाने के लिए प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है।

Delhi Budget Deficit: क्या बजट घाटे से दिल्ली की विकास योजनाएं अधर में? भाजपा का आम आदमी पार्टी पर तंज

Tags:

Bihar NewsIndia newsIndia News BRlatest india newstoday india news

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT