संबंधित खबरें
पटना में BPSC अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज, पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा; कर रहे थे ये मांग
गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार के लिए मांगा भारत रत्न, बिहार चुनाव को लेकर की ये बड़ी भविष्यवाणी
BPSC Exam Protest: बीपीएससी परीक्षा रद्द नहीं हुई तो 1 जनवरी को बिहार बंद, पप्पू यादव ने दी खुलेआम चेतावनी
Bihar News: SP साहब के आने की खबर से पुलिसवालों में मचा हड़कंप, गश्ती गाड़ी असंतुलित होकर दुकान में घुसी, दुकानदार घायल
Bihar Politics: " जंगल राज नहीं देखा ", केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का लालू यादव पर बड़ा जुबानी हमला
Six Lane Bridge: नए साल पर बिहार को मिलेगा 6 लेन पुल का तोहफा, बेगूसराय और मोकामा के बीच यातायात होगा आसान
India News Bihar(इंडिया न्यूज) Nawada Fire: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने नवादा की घटना की निंदा करते हुए सरकार से कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर इस घटना को शर्मनाक और निंदनीय बताया है। चिराग ने कहा कि बिहार के नवादा में गुंडों और अपराधियों द्वारा महादलित टोला के लगभग 80 घरों को जलाने की खबर बेहद शर्मनाक और निंदनीय है।
केंद्रीय मंत्री ने आगे लिखा कि एनडीए सरकार का अहम सहयोगी होने के नाते मैं सीएम नीतीश कुमार से मांग करता हूं कि दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए। साथ ही पीड़ितों को आर्थिक मदद के लिए हर संभव प्रावधान किया जाए। उन्होंने मामले की न्यायिक जांच की भी मांग की।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार को इस मामले की न्यायिक जांच करानी चाहिए ताकि भविष्य में कोई ऐसी घटना करने की हिम्मत न कर सके। साथ ही उन्होंने पीड़ित परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि मैं जल्द ही घटनास्थल का दौरा करूंगा और पीड़ित परिवार से मिलूंगा।
बुधवार को नवादा जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ददौर गांव के कृष्णा नगर टोला में उपद्रवियों ने 80 से 100 दलितों के घर जला दिए। इस घटना का आरोप प्राणबिहगा गांव के नंदू पासवान और उसके उपद्रवियों पर लगा है। हालांकि, पुलिस ने अब तक एफआईआर दर्ज कर कई लोगों को गिरफ्तार किया है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.