होम / बिहार / Nawada Firing: पिता और बेटी पर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग! बेटी की मौत

Nawada Firing: पिता और बेटी पर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग! बेटी की मौत

BY: Anjali Singh • LAST UPDATED : October 29, 2024, 1:42 pm IST
ADVERTISEMENT
Nawada Firing: पिता और बेटी पर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग! बेटी की मौत

Nawada Firing

India News Bihar (इंडिया न्यूज), Nawada Firing: नवादा जिले में एक दर्दनाक घटना में पिता और बेटी पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। यह घटना सोमवार की देर रात की है, जब पिता-पुत्री बेगूसराई जा रहे थे। बता दें कि, घटना के दौरान अज्ञात हमलावरों ने बाइक पर जा रहे इस परिवार पर गोलीबारी की, जिसमें 26 साल की बेटी, आरती कुमारी, को सीने में गोली लग गई। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Bihar Special Train: यात्रियों के लिए एक और सौगात! जहानाबाद से खुलेगी एक और सुपरफास्ट ट्रेन

जानें पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, घटना नवादा के शाहपुर थाना क्षेत्र में परवती पहाड़ के पास हुई। बताया जा रहा है कि जब पिता ने बाइक की गति बढ़ाई, तो पीछे से आए कुछ लोगों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी। इस गोलीबारी में आरती को गंभीर चोट आई और वह तुरंत गिर गई। फिलहाल, पिता को भी गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि, फायरिंग का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक टीम को मौके पर भेजा है और जांच शुरू कर दी है।

मामले की जांच जारी है

स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर भय का माहौल है और वे घटना की निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं। ऐसे में, इस घटना ने न केवल पीड़ित परिवार को बल्कि पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया है। पुलिस ने अज्ञात हमलावरों की पहचान करने के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच करने का आश्वासन दिया है। इस घटना ने यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या आम जनता अब सुरक्षित है? पुलिस जल्द ही मामले को सुलझाने के लिए प्रयासरत है।

Ghaziabad News: गाजियाबाद कोर्ट में जमकर बवाल, वकीलों पर हुई लाठीचार्ज, जानिए पूरा मामला

Tags:

Bihar crime newsIndia newsIndia News BRlatest india newstoday india news

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT